scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

IAS ऑफिसर बनना चाहती थीं एजुकेशन मिनिस्टर की बेटी, ऐसे हुई फिल्मों में एंट्री

Aarushi
  • 1/9

हाल ही में जुबिन नौटियल के सिंगल वफा न रास आई में नजर आईं आरुषि निशंक एजुकेशन मिनिस्टर रमेश पोखरियाल की बेटी हैं. रमेश पोखरियाल अप्रैल में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. वापस उनकी हालत बिगड़ने की वजह से अस्पताल में दोबारा भर्ती कराए गए थे. आरुषि उनकी हेल्थ पर बात करने के साथ अपने करियर प्लान्स भी हमसे शेयर करती हैं. 

Aarushi Nishank
  • 2/9

परिवार अभी मुश्किल वक्त से गुजर रहा है

पापा की तबीयत को लेकर पूरा परिवार परेशान है. हम इस वक्त बहुत ही मुश्किल समय से गुजर रहे हैं. जब बच्चे को कुछ होता है, तो पेरेंट्स कैसे घबरा जाते हैं लेकिन जब पैरेंट्स को कुछ होता है, तो उससे कहीं ज्यादा बच्चे घबराते हैं और वो घबराहट मैं महसूस कर रही हूं. मुश्किल है वक्त लेकिन मुझे यह भी पता है कि वे फाइटर हैं और यह जंग जरूर जीतकर आएंगे. बस यही जनरेशन है जो अपनी पेरेंट्स की सुनती नहीं है, तो हमें कर्मा याद दिलाता है कि जब आपके पेरेंट्स आपकी नहीं सुनते हैं. हम बस दुआ कर रहे हैं, वो फिलहाल स्टेबल हैं. लोगों की इतनी दुआ रही हैं मुझे यकीन है पापा को कुछ नहीं होगा और वे जल्द ही ठीक हो जाएंगे.




 

Aarushi
  • 3/9

पापा ने कभी पढ़ाई पर दवाब नहीं डाला 

मेरे पापा भले ही एजुकेशन मिनिस्टर हैं. सच कहूं, पापा ने कभी भी एजुकेशन को लेकर हम पर दवाब नहीं डाला. हम तीनों भाई-बहनों ने जो भी प्रफेशन चुना है, अपनी मर्जी से चुना है. मैं बचपन से ही आईएस ऑफिसर बनना चाहती थी. यही वजह है कि मैंने ग्रैजुएशन के वक्त आर्ट्स में सब्जेक्ट्स भी कुछ ऐसे ही चुने थे. हालांकि मैंने एमबीए कर मैनेजमेंट की पढ़ाई की. साथ ही कत्थक मेरे साथ चल रहा था. इस दौरान एहसास हुआ कि मेरे पैशन को ही मैं प्रोफेशन बनाऊं. मैं कत्थक एक्स्पोनेंट बनीं. मैंने दुनिया में कई जगहों पर परफॉर्म किया है. साथ ही सोशल वर्क भी चल रहा है. मैंने बहुत सी चीजें एक्स्प्लोर की हैं, मेरे पेरेंट्स ने कभी भी इसके लिए डांटा नहीं. मैं तो कहूंगी कि जब पेरेंट्स अपने बच्चों पर छोड़ देते हैं कि वे खुद के लिए बेस्ट चुन लें, तो वे वाकई में अपनी जिंदगी में बेस्ट कर खुद को साबित करते हैं. इसके लिए पेरेंट्स का गाइडेंस होना चाहिए. मेरे पेरेंट्स ने बचपन से वो संस्कार और साथ दिया है, यही वजह है कि मैं अपने करियर को एक्स्प्लोर कर पाई हूं. 

Advertisement
Aarushi Nishank
  • 4/9

म्यूजिक अल्बम के किया है डेब्यू 

आरुषि ने अपनी एक्टिंग डेब्यू के लिए म्यूजिक एल्बम चुना है. आरुषि हाल ही में जुबिन नौटियाल के सिंगल सॉन्ग वफा न रास आई में नजर आई थी. इसमें आरुषि हिमांश कोहली के ऑपोजिट थी. इस गाने के साथ-साथ आरुषि को भी बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है. 

Aarushi & Ramesh Pokhriyal
  • 5/9

पापा के नाम लिखी खूबसूरत कविता 

आरुषि अपने पापा के बेहद करीब हैं. अपने पापा के रिकवरी की दुआ कर रहीं आरुषि ने उनके लिए बेहद ही खूबसूरत सी कविता लिख कर पोस्ट की है. अपनी इस कविता के साथ ही आरुषि फैंस और देश के लोगों से उनके पापा के लिए दुआ करने की दरख्वास्त करती हैं. 

 

 

Aarushi Nishank
  • 6/9

सोशल वर्क से है प्रेम 

अक्सर आरुषि अपने सोशल वर्क को लेकर चर्चा में रहती हैं. अपने अभियान स्पर्श गंगा के जरिए आरुषि इन दिनों ऑक्सीजन प्रोवाइड करने पर काम कर रही हैं. इसके साथ ही आरुषि हाल ही में उत्तराखंड के कोरोना पीड़ितो और उनके परिवार के लिए फ्रंट लाइन पर काम करतीं नजर आई.  

Aarushi
  • 7/9

आरुषि को परिवार का सबसे टैलेंटेड बच्चा कहा जाता है. एक्टिंग, सोशल वर्क के साथ-साथ आरुषि डांस में पारंगत हैं. बिरजु महराज से उन्होंने खास क्लासिकल डांस की ट्रेनिंग भी ली है. इसके साथ ही आरुषि खाली समय में कविताएं भी लिखती रही हैं. 

Aarushi
  • 8/9

फिल्मों के प्रति आरुषि की दिवानगी बचपन से रही है. वे स्कूल के टाइम से ही एक्ट्रेस बनने का सपना देखा करती थीं. अपने सपने को साकार करने के मकसद से आरुषि ऑफिशियली ग्लैमर इंडस्ट्री में कदम रख चुकी हैं. इन दिनों वे काफी प्रॉजेक्ट्स की रीडिंग कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने टी-सीरीज संग मिलकर फिल्म तारिणी की अनाउंसमेंट की है. 

Aarushi
  • 9/9

पहली नजर में आरुषि को दिल दे बैठने वाले फैंस ये खबर सुनकर मायूस हो सकते हैं. अगर उनके पर्नसल लाइफ की बात करें, तो आरुषि की शादी 2015 में हो चुकी है. आरुषि के पति अभिनव पंत हैं. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement