नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शनिवार को क्रूज रेव पार्टी से शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट को गिरफ्तार किया. दरअसल, अरबाज मर्चेंट के पास छह ग्राम चरस बरामद की गई है, जिसके बाद आर्यन खान भी निशाने पर आ गए.
दोनों ही 7 अक्टूबर तक एनसीबी की हिरासत में रहेंगे. आजतक संग अरबाज मर्चेंट के पिता एडवोकेट असलम मर्चेंट ने इस केस पर खुलकर बात की. बता दें कि असलम पेशे से वकील हैं.
असलम का कहना है कि अरबाज और आर्यन दोनों ही 15 साल से बचपन के दोस्त हैं. दोनों ही अपनी पहली ट्रिप पर क्रूज से गए थे. दोनों को ट्रिप के लिए इन्वाइट आया था. उनके पास तो क्रूज के टिकट भी नहीं थे. जब भी आर्यन हॉलीडे के लिए भारत आते थे तो दोनों साथ में ट्रिप पर जाते थे. कई बार दोनों शाहरुख के फार्म हाउस भी गए. दुबई दोनों साथ गए. अरबाज को नहीं पता था कि मुनमुन कौन है. वह आर्यन की दोस्त हैं.
असलम मर्चेंट आगे कहते हैं कि अरबाज 25 साल के हैं. वह एक अच्छे लड़के हैं और परिवार का टिंबर का बिजनेस वही संभालते हैं. हम देश के टॉप डीलर्स में आते हैं. पूरी दुनिया में हमारा माल सप्लाई होता है.
"हमारी दो कंपनियां हैं, एक स्वदेश टिंबर और दूसरा सिमला एजेंसीज. अरबाज ने बीएमएस (बैचलर इन मैनेजमेंट स्टडीज) की पढ़ाई की है. बांद्रा के आरडी नेशनल कॉलेज से इन्होंने पढ़ा पूरी की है."
"इसके बाद से ही वह केवल परिवार के बिजनेस पर ध्यान दे रहे थे, जोकि पिछले 75 सालों से है. असलम का कहना है कि मेरे बेटे के पास कोई ड्रग्स नहीं मिले हैं और न ही वह इसे कैरी कर रहे थे. कानून में मेरा पूरा भरोसा है."
"अरबाज परिवार में सबसे छोटे हैं. इनकी दो बड़े भाई और एक बहन है. परिवार ने इनकार किया है और कहा है कि अरबाज के अंदर कोई गलत आदत नहीं है और न ही वह ड्रग्स का सेवन करते हैं."
असलम का कहना है कि आर्यन खान के परिवार और हमारे परिवार में कुछ चीजें एक जैसी हैं. आर्यन के पिता शाहरुख खान का जन्मदिन 2 नवंबर को होता है, मेरा भी इसी तारीख को होता है. शाहरुख खान ने एक पंजाबी लड़की से शादी रचाई, मैंने भी.
"अरबाज के इंस्टाग्राम पर करीब 50 हजार फॉलोअर्स हैं और उसे एक्टिंग के लिए कई ऑफर्स मिल चुके हैं, लेकिन उन्होंने एक्टिंग न चुनकर परिवार के बिजनेस को सपोर्ट करना और उसे आगे बढ़ाना चुना है."