scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

जिस लग्जरी क्रूज पर पार्टी कर रहे थे आर्यन खान, इतना है एक रात का किराया

आर्यन खान
  • 1/9

बॉलीवुड इंडस्ट्री को पिछले कुछ समय से ड्रग्स केस की वजह से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा है. पहले सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स केस में कई सारे सेलेब्स से पूछताछ की गई. अब बॉलीवुड इंडस्ट्री से कनेक्टेड ड्रग का नया मामला सामने आ गया. एनसीबी ने अभिनेता शाहरुख खान के लड़के आर्यन खान को गिरफ्तार कर लिया है.

आर्यन खान
  • 2/9

आर्यन खान आमतौर पर लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं. हाल ही में वे एक क्रूज पार्टी का हस्सा बनें जहां उन्हें एनसीबी ने ड्रग कन्ज्यूम करने के चलते गिरफ्तार कर लिया. उन्हें फिलहाल एनसीबी ने एक दिन की कस्टडी में रखा है.
 

आर्यन खान
  • 3/9

आर्यन खान बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे हैं. वे एक लग्जीरियस लाइफ स्टाइल जीते हैं. आर्यन खान जिस क्रूज में पार्टी कर रहे थे वो भी कोई मामुली शिप नहीं थी और उसमें कई सारी सुविधाएं मौजूद थीं. इस शिप में पार्टी करने का या नाइट स्पेंड करने का खर्चा भी बहुत ज्यादा है.

Advertisement
आर्यान खान
  • 4/9

ये क्रूज वाटरवेज लीजर टूर‍िज्म प्राइवेट लिमिटेड का है. इसका नाम कॉर्डेलिया क्रूज है. क्रूज में कई तरह की सुविधाएं मौजूद हैं. पार्टी के लिए और फ्रेंड्स संग एंजॉय करने के लिए क्रूज में हर तरह की सुविधाए दी गई हैं. तभी तो इनका मजा लेने के बाद काफी दिनों तक लोग इस सफर को याद रखते हैं और आकर्षित भी होते हैं. 

कॉर्डेलिया  क्रूज
  • 5/9

इस क्रूज में आपको फूड पवेलियन मिलेगा. 3 स्पेशल रेस्तरां मिलेंगे. 4 बार मिलेंगे. फिटनेस सेंटर भी इस क्रूज में मौजूद है. स्पा और सैलून भी शिप के अंदर है. एक कैसीनो है और एक थियेटर है. एक शानदार स्विमिंग पूल भी है. नाइटक्लब है. लाइव बैंड और डीजे है. शॉपिंक कॉम्प्लेक्स है और एडवेंचर एक्टिविटीज समेत और भी चीजें हैं.

दोस्तों संग आर्यन खान
  • 6/9

थोड़ा सा और विस्तार से क्रूज के अंदर की फैसिलिटीज के बारे में जानें तो इसका कैसीनो भी काफी जबरदस्त है. शायद ही भारत के अंदर आपको कहीं भी ऐसा कैसीनो देखने को मिलेगा. कैसीनो का बार भी शानदार है जहां पर आप अपने मनपसंद ड्रिंक ले सकते हैं. अपने पसंद के म्यूजिक का आनंद ले सकते हैं.

क्रूज
  • 7/9

अब जब इतनी सारी फैसिलिटीज क्रूज पर दी गई हैं तो इसकी पैकेज भी जरा महंगा ही है. कॉर्डेलिया क्रूज के टूर पैकेज की शुरुआत 17700 से होती है. ये रेट एक रात का है. कॉर्डेलिया क्रूज का दो रात के मुंबई से गोवा टूर का पैकेज 53100 रुपये का है. इसमें दो लोग शामिल हो सकते हैं. इसी तरह दो रात का हाई सी पैकेज दो लोगों के लिए 35400 रुपये का है.

कॉर्डेलिया क्रूज
  • 8/9

बता दें कि कॉर्डेलिया क्रूज की शुरुआत भारत में 18 सितंबर, 2021 से शुरू हुई थी. साथ ही अगले साल से श्रीलंका के लिए भी ये क्रूज सर्विस शुरू होने जा रही है. आर्यन खान केस में एनसीबी की टीम इसी क्रूज की पार्टी में मेहमान बनकर पहुंची थी. 
 

दोस्त संग आर्यन खान
  • 9/9

आर्यन खान की बात करें तो रविवार के दिन उन्हें एक दिन की कस्टडी में एनसीबी ने ले लिया. आर्यन खान ने एनसीबी के सामने कबूला की पार्टी में उन्होंने ड्रग्स ली थी. साथ ही वे शौकिया तौर पर ड्रग्स का सेवन करते हैं. शनिवार देर रात एनसीबी ने शाहरुख खान के बेटे को पकड़ा था और उनसे इस मामले में लंबी पूछताछ की गई थी. 

फोटो क्रेडिट-  @___aryan___
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement