बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे, शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और बेटी सुहाना खान संग अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं. ये सभी बचपन के दोस्त हैं. अक्सर सोशल मीडिया पर इनकी साथ में तस्वीरें वायरल होती नजर आई हैं.
आर्यन खान के ज्यादातर दोस्त वैसे तो यूएस और यूके में हैं, लेकिन इंडस्ट्री के भी कुछ दोस्त इनके ऐसे हैं जो काफी पॉपुलर हैं. आर्यन खान की बहन सुहाना खान के दोस्तों की लिस्ट में अनन्या पांडे और शनाया कपूर समेत नव्या नवेली नंदा का नाम भी शामिल है.
इन सभी को एक साथ कई बार पार्टी करते या फिर सेलिब्रेशन का हिस्सा बनते देखा गया है. अनन्या और आर्यन ने पढ़ाई भी साथ में ही की हुई है. अनन्या पांडे के साथ आर्यन खान की काफी अच्छी दोस्ती है.
अनन्या पांडे अक्सर सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करती नजर आती हैं. कई बार थ्रोबैक फोटोज भी शेयर करती हैं, जिसमें सुहाना और आर्यन खान संग अपनी अटूट दोस्ती के बारे में जिक्र करती नजर आती हैं.
सोशल मीडिया पर केवल अनन्या ने ही नहीं सुहाना ने भी फोटोज पोस्ट की हुई हैं जो सभी के साथ दोस्ती को मजबूत दिखाती हैं. लॉकडाउन में सुहाना मुंबई में थीं. इस दौरान उन्होंने शनाया, नव्या और अनन्या संग पार्टी की थी, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं.
सुहाना जब भी इंडिया आती हैं, वह अपने बचपन के दोस्तों से जरूर मिलती हैं. उनके साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना पसंद करती हैं. रेस्त्रां में सुहाना को अनन्या और शनाया संग कई बार स्पॉट किया जा चुका है.
सुहाना, अनन्या और शनाया की बचपन की दोस्ती हमेशा से ही खास रही है. किसी त्योहार की बधाई देनी हो या फिर बर्थडे के लिए पोस्ट लिखनी हो, ये अक्सर थ्रोबैक फोटोज शेयर कर बधाई देती नजर आती हैं.
अनन्या ने 2017 में अपनी स्कूल की पढ़ाई धीरूभाई अम्बानी इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई, भारत से की है. आगे की पढ़ाई उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ कैलिफोर्निया, लॉस एंजेलिस से की. अनन्या पांडे ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2019 में आई फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से की.
आर्यन खान ने मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से अपनी पढ़ाई की शुरुआत की थी. उसके बाद 2016 में वह इंग्लैंड के सेवेनोक्स स्कूल चले गए थे. आर्यन खान ने 2020 में कैलिफोर्निया के स्कूल ऑफ सिनेमैटिक आर्ट्स से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है. उन्होंने बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स, सिनेमैटिक आर्ट्स और टेलीविजन प्रोडक्शन वहीं से यानी यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया से कंप्लीट किया है.