scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

शादीशुदा शख्स के प्यार में पड़ गई थीं Asha Parekh, इस वजह से ताउम्र रहीं अकेली

आशा पारेख
  • 1/10

बीते जमाने की दिग्गज अदाकारा आशा पारेख शन‍िवार को अपना 79वां जन्मदिन मना रही हैं. आशा अपने समय की सबसे खूबसूरत अभ‍िनेत्र‍ियों और हाईएस्ट पेड पर्सनालिटीज में से एक रही हैं. एक्ट्रेस के फिल्मी कर‍ियर का सुनहरा दौर तो लगभग सभी ने देखा है पर उनके पर्सनल लाइफ के बारे में शायद ही कोई जानता हो. 

आशा पारेख
  • 2/10

करोड़ों दिलों की धड़कन पर राज करने वाली आशा पारेख खुद अकेली रहीं. उन्होंने ताउम्र कुंवारी रहने का फैसला किया. आशा ने 2019 में Verve मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में इसकी वजह भी बताई थी. 
 

आशा पारेख
  • 3/10

आशा ने बताया- 'अकेले रहने का फैसला मेरे सबसे सही फैसलों में से एक था. मैं एक शादीशुदा शख्स के प्यार में पड़ गई थी लेक‍िन उसका घर तोड़ना नहीं चाहती थी. और यही कारण था कि मैं अपनी आगे की जिंदगी अकेले ही बिताना चाहती थी.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Asha Parekh (@ashaparekh_ji)

Advertisement
आशा पारेख
  • 4/10

'समय और पर‍िस्थ‍िति ही सब कुछ होता है. जो होना है उसे आप नहीं रोक सकते हैं या यूं कहें कि होनी को आप टाल नहीं सकते हैं. पर मुझे उम्मीद है कि आपको इतना पता है कि आप धैर्य भरी जिंदगी के लिए मुहर लगा रहे हैं.'

आशा पारेख
  • 5/10


आशा ने आगे बताया कि वे ऐसी जिंदगी नहीं चाहती थीं जिसमें कोई और उन्हें उनकी जिंदगी पर अपने फैसले सुना रहा हो. उन्होंने कहा- 'मैं किसी को अपनी जिंदगी में मुझपर हुक्म चलाने नहीं दे सकती थी. मैं उसके लिए तैयार ही नहीं थी.' 

आशा पारेख
  • 6/10

शादी को लेकर आशा पारेख की जिंदगी में एक और मौका आया जब वे सात फेरे करने के करीब पहुंचीं. उन्होंने कहा- 'यूएस के एक प्रोफेसर के साथ मेरी शादी तक बात पहुंच गई थी. मैं उससे मिलने गई थी और हम एक कैफे में रात के दो बजे तक थे, फिर अचानक वो पीछे मुड़े और कहा मेरी एक गर्लफ्रेंड है और तुम बीच में आ गई हो.'

आशा पारेख
  • 7/10

लाइफ पार्टनर को लेकर आशा की जिंदगी के इन किस्सों ने उन्हें शादी जैसे शब्द से दूर ही कर दिया. उन्होंने फिर अकेले ही अपनी जिंदगी बिताने का फैसला कर लिया. लेक‍िन आशा ने अपनी सिंगल लाइफ को हमेशा एडवेंचर से भरपूर रखा है. 

आशा पारेख
  • 8/10

वे अपनी दोस्तों के साथ ट्र‍िप्स पर और छुट्ट‍ियों पर जाती रहती हैं. हेलेन और वहीदा रहमान उनकी BFF हैं जिनके साथ आशा ने कई इवेंट्स में भी चार चांद लगाए हैं. हाल ही में तीनों तुर्की के ट्र‍िप पर गए थे. 

आशा पारेख
  • 9/10

आशा के जन्मदिन पर उनके करीबी ने अभ‍िनेत्री के बर्थडे सेल‍िब्रेशन की फोटोज भी साझा की हैं. इनमें आशा अपनी दोस्त वहीदा रहमान और जैकी श्रॉफ के साथ केक कट करती नजर आईं. 

Advertisement
आशा पारेख
  • 10/10

Photos: @khalidmohamed_official/Social Media Fanpage

Advertisement
Advertisement