scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

राज कौशल के निधन से दुखी एक्टर आशीष चौधरी, बोले- बहन की तरह मेरा भाई भी चला गया

राज कौशल
  • 1/9

फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर राज कौशल के निधन ने टीवी और फिल्म इंडस्ट्री को झकझोर दिया है. मंदिरा बेदी के लिए राज का जाना किसी बड़े झटके से कम नहीं है. वहीं राज के दोस्त भी उनके निधन से बुरी तरह आहत हैं.

राज कौशल
  • 2/9

राज कौशल के दोस्त आशीष चौधरी ने इंस्टा पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. आशीष ने राज संग थ्रोबैक फोटोज शेयर करते हुए लिखा- मेरे बड़े भाई, मेरे मार्गदर्शक, मेरा हैप्पी हिस्सा, मेरा पैंपर करने वाला शख्स चला गया. मेरा भाई जिसने मुझे हमेशा सपोर्ट किया मेरी बहन मोनिका की तरह (जिसे भी मैंने खो दिया है) चला गया है.
 

राज कौशल
  • 3/9

फिर भी उसने मेरे अंदर पॉजिटिविटी और कृतज्ञता भरी है. उसने मुझे ये बहुत अच्छे से सिखाया कि कैसे किसी भी तूफान से लड़ना है. आज मैं भी यही करूंगा उसके लिए. मैं तुम्हें हमेशा प्यार करूंगा. मेरे राजी, तब तक मेरे भाई जब तक हम दोबारा नहीं मिलते.

Advertisement
राज कौशल
  • 4/9

आशीष की इस पोस्ट पर सेलेब्स ने भी कमेंट किया है. करणवीर बोहरा ने लिखा- ओम नम: शिवाय. शमिता शेट्टी, पूजा बनर्जी, सोफिया चौधरी, रोहित शेट्टी, रिद्धि डोगरा, संजय कपूर, दृष्टि धामी, दिया मिर्जा, किश्वर मर्चेंट समेत कई सितारों ने राज कौशल के निधन पर दुख जताया है.

राज कौशल
  • 5/9

आशीष, मंदिरा और राज कौशल के काफी करीब थे. निधन से एक दिन पहले ही राज ने आशीष समेत बाकी दोस्तों संग पार्टी की थी. आशीष अक्सर ही राज की पार्टीज का हिस्सा हुआ करते थे. उनकी साथ में कई तस्वीरें वायरल हैं.
 

राज कौशल
  • 6/9

49 साल की उम्र में राज कौशल ने अंतिम सांस ली. राज कौशल का दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ. बुधवार को ही राज का अंतिम संस्कार किया गया. जिसमें उनके तमाम बॉलीवुड और टीवी के दोस्त शामिल हुए.

राज कौशल
  • 7/9

राज कौशल के अंतिम संस्कार से उनकी पत्नी मंदिरा बेदी की कई तस्वीरें सामने आई थीं. रोते हुए नम आंखों के साथ मंदिरा ने राज को अंतिम विदाई दी. मंदिरा राज की अर्थी को उठाते हुए भी नजर आईं.

राज कौशल
  • 8/9


राज कौशल अपने बच्चों के काफी करीब थे. सोशल मीडिया पर राज के उनके बेटा-बेटी संग तस्वीरें वायरल हैं. राज ने पिछले साल ही बेटी को गोद लिया था. उनकी बेटी तारा को पिता के साथ कम ही वक्त बिताने का मौका मिला.
 

राज कौशल
  • 9/9

PHOTOS: Ashish Chowdhry & Raj Kaushal Instagram

Advertisement
Advertisement
Advertisement