बॉबी देओल की मचअवेटेड सीरीज आश्रम 3 लंबे इंतजार के बाद रिलीज हो गई है. आश्रम 3 को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त बज बना हुआ है. बाबा निराला की बदनाम हवेली के द्वार फिर से खुल गए हैं. आश्रम 3 की स्टारकास्ट के बारे में जानने की लोगों में जबरदस्त एक्साइटमेंट है. इसलिए हम आपको सीरीज में पम्मी (परमिंदर) के रोल में दिखी एक्ट्रेस अदिति पोहनकर के बारे में बताने जा रहे हैं.
आश्रम 3 की स्कारकास्ट में अदिति पोहनकर पहले सीजन से बनी हुई हैं. सीजन 3 में अदिति के रोल का अच्छा खासा एक्सटेंशन हुआ है. अदिति आश्रम 3 में बदला लेने लौटी हैं. वो हर हाल में बाब निराला की कालू करतूतों का भंडाफोड़ करना चाहती हैं. इस मकसद में उन्हें कितनी कामयबी मिलती है, ये तो सीरीज देखने के बाद ही मालूम पड़ेगा.
आश्रम 3 में नॉन ग्लैमरस और नो मेकअप लुक में दिखीं अदिति वैसे रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस हैं. अदिति को अगर आप रियल लाइफ में देखेंगे तो एक बार को पहचान भी नहीं पाएंगे. मेकअप अदिति की खूबसूरती को और बढ़ाता है.
रियल लाइफ में अदिति कैसी हैं, ये बात जानने के लिए उनका इंस्टा प्रोफाइल सबसे बेस्ट है. अदिति के इंस्टा पर 450k फॉलोअर्स हैं. अदिति की इंस्टा प्रोफाइल उनकी ग्लैमरस तस्वीरों से भरी है. एक्ट्रेस के एक से बढ़कर एक स्टाइलिश लुक को देख आप उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे.
अदिति की सोशल मीडिया पर बिकिनी फोटोज वायरल हैं. इंडियन हो या वेस्टर्न, अदिति हर लुक में किलर लगती हैं. तस्वीरों को अदिति की मिलियन डॉलर स्माइल और भी खूबसूरत बनाती है. अदिति की कैडिड फोटोज को देख आप WOW कहे बिना नहीं रह पाएंगे.
चलिए अदिति की ग्लैमरस इमेज के बारे में तो आपने जान लिया. अब एक्ट्रेस के पर्सनल और प्रोफेशनल फ्रंट की जानकारी देते हैं. अदिति मराठी हैं. वे एथलीट हैं. उन्होंने 100 मीटर और 200 मीटर की दौड़ में मेडल जीते हैं.
अदिति ने मराठी फिल्म लय भारी से अपने करियर की शुरूआत की थी. इसके बाद वे तमिल फिल्म Gemini Ganeshanum Suruli Raajanum में नजर आईं. अदिति वेब सीरीज SHE में भी काम कर चुकी हैं. अदिति थियेटर आर्टिस्ट हैं.
अदिति के अभी तक के सभी प्रोजेक्ट्स में उनके काम की तारीफ हुई है. अदिति ने कम समय में खुद को साबित किया है. उनकी ये सक्सेस कई न्यूकमर्स के लिए इंस्पायरिंग है. अदिति के फैंस को इंतजार है कि वो आश्रम 3 के बाद किस प्रोजेक्ट में नजर आएंगी.