scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

राघव लॉरेंस से आशुतोष राणा तक, जब बड़े पर्दे पर मेल एक्टर्स ने निभाए ट्रांसजेंडर के किरदार, हर तरफ हुई वाहवाही

आशुतोष राणा, राघव लॉरेंस
  • 1/9

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसने फैन्स के बीच धूम मचा दी है. फिल्म में नजर आने वाला हर किरदार, सुर्खियों में आया हुआ है. एक्टर विजय राज फिल्म में रजियाबाई की भूमिका अदा करते नजर आने वाले हैं. विजय का रोल एक ट्रांसजेंडर से प्रेरित है. यह पहला मौका नहीं है जब किसी एक्टर ने फिल्म में ट्रांसजेंडर का रोल निभाया हो. इससे पहले भी कई फिल्मों में मेल एक्टर्स ट्रांसजेंडर की भूमिका में नजर आ चुके हैं. इन्हीं के बारे में आज हम चर्चा करेंगे... 

जॉनी लीवर
  • 2/9

जॉनी लीवर कई फिल्मों में एक ट्रांसजेंडर की भूमिका अदा कर चुके हैं, लेकिन इनकी दो फिल्मों का किरदार खासी चर्चा में रहा. 'जीत' और 'हाउसफुल 4' में जॉनी लिवर ने अपने अंदाज से दर्शकों का दिल जीत लिया था. 

राघव लॉरेंस
  • 3/9

फिल्म 'कंचना' को कोई कैसे भूल सकता है. इस फिल्म में राघव लॉरेंस ने एक ट्रांसजेंडर की भूमिका निभाई थी. यह फिल्म एक हॉरर कॉमेडी थी. आपको जानकर हैरानी होगी कि राघव लॉरेंस ने ही अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी' का निर्देशन संभाला था. 

Advertisement
सदाशिव अमरापुरकर
  • 4/9

सदाशिव अमरापुरकर का 'महारानी' का कैरेक्टर आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है. इस कैरेक्टर के लिए उन्हें कई सारे अवॉर्ड मिले थे. संजय दत्त और पूजा भट्ट की फिल्म सड़क में उन्होंने यह रोल निभाया था. 

परेश रावल
  • 5/9

मल्टी टैलेंटेड एक्टर परेश रावल ने 1997 में आई फिल्म 'तमन्ना' में ट्रांसजेंडर का रोल अदा किया था. इस मूवी में पूजा भट्ट, शरद कपूर और मनोज बाजपेयी मुख्य भूमिका में थे. 

महेश मांजरेकर
  • 6/9

एक्टर कंगना रनौत और पारस अरोड़ा की फिल्म 'रज्जो' में महेश ने अपने ट्रांसजेंडर के रोल से सभी का दिल जीता था. इस फिल्म में उन्होंने बेगम का किरदार निभाया था जो कोठा चलाती थी. इस कैरेक्टर के लिए उन्हें काफी सराहा गया था. 

विजय राज
  • 7/9

आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में विजय राज, रजियाबाई नाम के ट्रांसजेंडर की भूमिका अदा करते दिखाई देंगे. विजय के लुक से लेकर उनकी एक्टिंग की हर ओर चर्चा हो रही है. 

आशुतोष राणा
  • 8/9

आशुतोष राणा ने फिल्म 'संघर्ष' में ट्रांसजेंडर की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में उनके कैरेक्टर का नाम था, लज्जा शंकर पांडे जो बच्चों को अगवाह करके मार देता था. फिल्म में उनका कैरेक्टर काफी खौफनाक था. 

अक्षय कुमार
  • 9/9

अक्षय कुमार भी ट्रांसजेंडर का रोल बड़े पर्दे पर निभाते नजर आ चुके हैं. अक्षय फिल्म 'लक्ष्मी' में लाल साड़ी, चूड़ी, माथे पर बड़ी सी लाल बिंदी लगाए दिखाई दिए थे. एक्टर के इस इंटेंस लुक को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.

Advertisement
Advertisement
Advertisement