सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल अपने लव अफेयर को लेकर अक्सर ही चर्चा में बने रहते हैं. दोनों के पिछले कई सालों से एक दूसरे को डेट करने की खबरें सुर्खियों में बनी हुई हैं. अब लेटेस्ट बज के मुताबिक, अथिया शेट्टी और केएल राहुल जल्द ही एक दूसरे संग शादी रचाकर अपने प्यार की एक नई दास्तां लिखने के लिए बिल्कुल तैयार हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो अथिया शेट्टी इसी साल सर्दियों में बॉयफ्रेंड केएल राहुल से शादी रचाकर अपनी जिंदगी के एक नए चैप्टर की शुरुआत कर सकती हैं. अब सवाल ये उठता है कि आखिर आथिया और केएल राहुल के बीच का रोमांस कब और कैसे शुरू हुआ? आइए इस खास मौके पर हम आपको दोनों की स्वीट लव स्टोरी से रूबरू कराते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अथिया शेट्टी और केएल राहुल की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. हालांकि, इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है. दोनों ने जब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक दूसरे को बर्थडे विश करना शुरू किया, तब दोनों के रिलेशनशिप में होने के कयास लगाए जाने लगे थे.
अथिया शेट्टी के पिता सुनील शेट्टी ने भी लव बर्ड्स को उनकी लव लाइफ प्रावेट रखने में मदद की. सुनील शेट्टी से जब भी अथिया और राहुल के रिलेशनशिप के बारे में सवाल किए गए, तो उन्होंने इसे महज मीडिया रिपोर्ट्स बताया.
केएल राहुल जब अपनी टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड गए थे, तब गर्लफ्रेंड अथिया शेट्टी भी उन्हें सपोर्ट करने के लिए उनके साथ गईं. दोनों अपने रिलेशनशिप पर बात करने से अक्सर ही बचते दिखे, लेकिन सोशल मीडिया पर दोनों की एक दूसरे संग रोमांटिक तस्वीरों ने उनके रिश्ते की सच्चाई को हमेशा ही जगजाहिर किया.
वहीं, अथिया शेट्टी के एक बर्थडे पर केएल राहुल ने एक्ट्रेस संग अपने रिलेशनशिप को इंस्टा ऑफिशियल किया था. केएल राहुल ने अथिया शेट्टी संग क्यूट रोमांटिक तस्वीर शेयर करके बहुत ही स्पेशल कैप्शन लिखा था, जो उनके प्यार को बयां कर रहा था.
अथिया शेट्टी के भाई अहान शेट्टी की फिल्म तड़प की स्क्रीनिंग में अथिया और राहुल ने एक कपल की तरह साथ एंट्री लेकर अपने रिलेशनशिप में होने की खबर को कंफर्म कर दिया था. दोनों ने साथ में पैपराजी को कई पोज भी दिए थे और अब दोनों की शादी की खबरें चर्चा में बनी हुई हैं.
कटरीना कैफ और आलिया भट्ट की ड्रीम वेडिंग के बाद फैंस अब अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी को लेकर सुपर एक्साइटेड हैं. पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो दोनों की शादी की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. अगर सबकुछ ठीक रहता है तो दोनों ही इस साल 2022 के अंत तक पति-पत्नी के रिश्ते में बंध सकते हैं.
(Photo Credit- Celebs Instagram)