सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल की शादी सोमवार, 23 जनवरी को एक दूजे के हो गए. सुनील शेट्टी के खंडाला वाले बंगले में दोनों शादी के बंधन में बंधे. इस शादी में दोनों ने डिजाइनर अनामिक खन्ना के बनाए खूबसूरत आउट्फिट्स को पहना था.
केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने शादी के बाद पैपराजी के सामने आकर फोटोज खिंचवाईं. दोनों को रोमांटिक पोज देते देखा गया. वायरल रहे वीडियो में अथिया और राहुल की खुशी को साफ देखा जा सकता है.
एक दूसरे को थामे कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. अथिया शेट्टी ने अपने शादी पर खूबसूरत पेस्टल पिंक कलर का लहंगा पहना था. इसके साथ उन्होंने कुंदन की ज्वेलरी भी पहनी.
केएल राहुल ने शादी पर वाइफ अथिया से मैच करती पेस्टल पिंक शेरवानी पहनी थी. उनका लुक काफी डैपर था. शादी की तस्वीरों में अथिया के लिए राहुल का प्यार साफ देखा जा सकता है.
केएल राहुल और अथिया शेट्टी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. दोनों के अफेयर के बारे में वायरल हुई फोटोज से पता चल था. हालांकि कभी उन्होंने अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया.
अथिया और राहुल की शादी खंडाला में इंटीमेट सेरेमनी में हुई. इस शादी में दोनों के परिवार के साथ करीबी दोस्त पहुंचे थे. शादी में अनुपम खेर, जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ, अर्जुन कपूर, उनकी बहन अंशुला कपूर और एक्ट्रेस आकांशा रंजन कपूर पहुंची थीं.
क्रिकेट की दुनिया से ईशांत शर्मा ने शादी में शिरकत की. सुनील शेट्टी ने कहा कि वह एक ससुर नहीं बल्कि केएल राहुल के पिता बनना चाहते हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि कपल अपनी शादी का रिसेप्शन आईपीएल के बाद करेगा.
शादी संपन्न होने के बाद केएल राहुल और अथिया शेट्टी की जोड़ी को क्रिकेट और फिल्म इंडस्ट्री से बधाइयां मिलनी भी शुरू हो गई हैं. दोनों को विराट कोहली, सानिया मिर्जा, अजय देवगन, आलिया भट्ट, करीना कपूर, अनन्या पांडे, विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर संग कई स्टार्स ने मुबारकबाद दी है.
वैसे कपल के वेडिंग लुक की तुलना विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के वेडिंग लुक से भी हो रही है. यूजर्स का कहना है कि राहुल और अथिया ने विरुष्का का कॉपी किया है.
Photo Source: योगेन शाह और इंस्टाग्राम