scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

दो साल पहले जब थाईलैंड वेकेशन पर गए थे अथिया-केएल राहुल, फोटो वायरल

अथ‍िया शेट्टी
  • 1/10

एक्ट्रेस अथ‍िया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल के अफेयर की चर्चा हर तरफ है. यूके से आ रही उनकी तस्वीरें कुछ दिनों से इंटरनेट पर छाई हुई हैं. हालांकि दोनों ने अब तक ऐसी कोई भी तस्वीर साझा नहीं की है जिसमें वे साथ हों, पर उनके दोस्तों के इंस्टाग्राम पोस्ट्स इसे छिपा नहीं सके. अनुष्का शर्मा की ग्रुप फोटो के बाद अब अनुष्का रंजन कपूर की थ्रोबैक फोटो में अथ‍िया और केएल राहुल एक साथ दिखाई द‍िए. 

अथ‍िया शेट्टी-केएल राहुल
  • 2/10

दरअसल, अनुष्का रंजन कपूर ने फ्रेंडश‍िप डे के दिन अपनी इंस्टा स्टोरी पर थाईलैंड वेकेशन की इस थ्रोबैक फोटो को शेयर किया था. यह तस्वीर 2019 की है. तस्वीर में समंदर किनारे सभी दोस्त कैमरे को पोज देते नजर आ रहे हैं. 

अथ‍िया शेट्टी
  • 3/10

इसमें अथ‍िया व्हाइट शर्ट और डेनिम शॉर्ट पहने और केएल राहुल फ्लोरल ब्लू शर्ट में नजर आ रहे हैं. एक्टर आद‍ित्य सील भी इस ग्रुप का हिस्सा रहे. 
 

Advertisement
अथ‍िया शेट्टी-केएल राहुल
  • 4/10

इस थ्रोबैक फोटो से एक बात तो जाह‍िर है कि अथ‍िया और केएल राहुल लंबे समय से एक साथ हैं. हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर चल रही खबरों पर अब तक चुप्पी बनाए रखी है. 

अथ‍िया शेट्टी-केएल राहुल ग्रुप फोटो में
  • 5/10

बीते दिनों अनुष्का ने एक ग्रुप फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. इस फोटो में केएल राहुल और अथिया शेट्टी को रोमांटिक अंदाज में पोज देते देखा जा सकता है. 

अथ‍िया शेट्टी
  • 6/10

इससे पहले केएल राहुल ने अथिया शेट्टी की फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. इस तस्वीर में राहुल, विराट कोहली, इशांत शर्मा और उमेश यादव के साथ दिखाई द‍िए. वहीं अथिया उनकी फोटो क्लिक कर रही थीं.  

अथ‍िया शेट्टी-केएल राहुल
  • 7/10

अथ‍िया और केएल राहुल की फोटोज सोशल मीड‍िया पर जबरदस्त वायरल हो रही हैं. कुछ समय पहले दोनों एक प्रमोशनल फोटोशूट में भी साथ दिखाई दिए. दोनों ही नुमी पेरिस नाम के आईवेयर के एम्बेसडर बने हैं. अथिया ने इसे शेयर किया था, जिसमें केएल राहुल के साथ उनकी केमिस्ट्री फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं थी. 

अथ‍िया शेट्टी-केएल राहुल
  • 8/10

मालूम हो केएल राहुल फाइव-मैच टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड में अपनी टीम के साथ पहुंचें थे. खबरों के मुताबिक केएल राहुल ने BCCI को सबमिट किए डॉक्यूमेंट्स में उन्होंने अथिया शेट्टी को अपना पार्टनर बताया था. 

अथ‍िया शेट्टी-केएल राहुल
  • 9/10

अथ‍िया और केएल राहुल अपनी रिलेशनश‍िप को प्राइवेट रख रहे हैं. लेक‍िन अब उनकी तस्वीरें देख फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ रही है. अथ‍िया की एक फोटो पर जब केएल राहुल का कमेंट आया तो यूजर्स ने उन्हें शादी करने की सलाह भी दे डाली थी.  
 

 

Advertisement
अथ‍िया शेट्टी
  • 10/10

  Photos: @athiyashetty_official

Advertisement
Advertisement