scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

अथिया और उनके भाई अहान संग घूमने निकले केएल राहुल, लंदन स्ट्रीट्स से शेयर की फोटोज

केएल राहुल-अथ‍िया शेट्टी
  • 1/10

सुनील शेट्टी की बेटी एक्ट्रेस अथ‍िया शेट्टी इन दिनों अपने कथ‍ित बॉयफ्रेंड भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल के साथ क्वालिटी टाइम बिताती नजर आ रही हैं. हाल ही में केएल राहुल ने लंदन में घूमते हुए अथ‍िया के भाई अहान शेट्टी के साथ और अथ‍िया ने अपनी सोलो फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
 

केएल राहुल-अहान शेट्टी
  • 2/10

केएल राहुल अहान के साथ लंदन स्ट्रीट्स पर नजर आए. लेक‍िन उन्होंने अपना चेहरा मास्क से कवर कर लिया था. फोटोज में केएल राहुल ब्लैक कपड़ों में ऑरेन्ज कैप लगाए और मुंह पर मास्क कवर किए दिखे. 

केएल राहुल-अहान शेट्टी
  • 3/10

इन तस्वीरों में अहान भी ऑल-ब्लैक आउटफ‍िट में नजर आए. वे बिना मास्क के लंदन की सड़कों पर केएल राहुल के साथ वॉक करते दिखे. अथ‍िया के भाई अहान के साथ केएल राहुल की इन फोटोज पर कई यूजर्स ने उन्हें 'जीजा साला' बताया है. 

Advertisement
अथ‍िया शेट्टी
  • 4/10

वहीं अथ‍िया ने अपनी सोलो फोटोज शेयर की है. वे भी लंदन में अलग-अलग चीजों को टटोलते और वहां सेल्फी लेती नजर आईं. फोटोज शेयर कर अथ‍िया ने अपने एक्सपीर‍ियंस को शानदार बताया है. 

अथ‍िया शेट्टी
  • 5/10

अहान शेट्टी ने भी लंदन स्थ‍ित वेंबली स्टेड‍ियम से दोस्तों संग अपनी तस्वीरें साझा की हैं. उन्होंने यहां चल रहे फुटबॉल मैच का भी वीड‍ियो दिखाया. दोस्तों के साथ स्टेड‍ियम से मैच का लुत्फ उठाते अहान की ये फोटोज कमाल की है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ahan Shetty (@ahan.shetty)

अथ‍िया शेट्टी
  • 6/10

बात करें केएल राहुल और अथ‍िया की, तो दोनों के अफेयर की खबरें लंबे समय से चल रही है. दोनों ने ही अपने रिलेशनश‍िप को अभी तक ऑफ‍िश‍ियल नहीं किया है लेक‍िन उनकी तस्वीरें और इंस्टाग्राम पर उनके कमेंट्स उनके डेट‍िंग की ओर इशारा करते हैं. 

केएल राहुल-अथ‍िया शेट्टी
  • 7/10

हाल ही में दोनों एक ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए साथ नजर आए. आइवियर ब्रांड के इस प्रमोशनल फोटोशूट में केएल राहुल और अथ‍िश की केमिस्ट्री ने सोशल मीड‍िया पर सनसनी मचा दी थी. उनकी ये फोटो इंटरनेट पर वायरल थी. 
 

केएल राहुल-अथ‍िया शेट्टी
  • 8/10

इतना ही नहीं, केएल राहुल के बर्थडे पर अथ‍िया ने क्रिकेटर के साथ एक अनसीन रैंडम फोटो भी शेयर की थी. इसमें उनकी क्यूट बॉन्ड‍िंग और उनकी दोस्ती भी नजर आई. 

केएल राहुल-अथ‍िया शेट्टी
  • 9/10

कुछ समय पहले जब अथ‍िया ने केएल राहुल को क्रॉप कर अपनी फोटो साझा की थी, तब खबर थी कि उनका ब्रेकअप हो गया है. हालांकि बाद में उनकी अनसीन फोटोज ने इस अफवाह पर विराम लगा दिया. 

Advertisement
अथ‍िया शेट्टी
  • 10/10

अथ‍िया और केएल राहुल ने अपने रिश्ते पर अभी कोई बयान नहीं दिया है. 

Photos: athiyashetty_official/ahanshetty_official/klrahul_official

Advertisement
Advertisement