एक्ट्रेस अथिया शेट्टी पिछले कुछ समय से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन वे क्रिकेटर केएल राहुल के साथ अपने रिलेशन को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं. अब एक बार फिर अथिया, केएल राहुल के साथ अपनी अनसीन फोटो के कारण खबरों में हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ये फोटो शेयर की है.
दरअसल, अथिया शेट्टी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर स्पेशल कैप्शंस के साथ कुछ फोटोज शेयर की हैं. इनमें अनसीन फोटो विद केएल राहुल वाली फोटो शेयरिंग में एक्ट्रेस ने केएल राहुल के साथ मास्क पहने अपनी अनसीन तस्वीर साझा की है.
तस्वीर में दोनों सेलेब्स मास्क लगाए नजर आ रहे हैं. अथिया प्रिंटेड मास्क में वहीं केएल राहुल सर्जिकल मास्क में नजर आ रहे हैं. दोनों कैमरा को देखते हुए पोज दे रहे हैं.
दोनों की यह अनसीन फोटो सोशल मीडिया पर छाई हुई है. मालूम हो कि कुछ समय पहले अथिया ने एक फोटो शेयर की थी जिसमें उन्होंने केएल राहुल की तस्वीर को क्रॉप कर दिया था.
अथिया के इस पोस्ट के साथ दोनों के रिलेशन में खटास की बात भी सामने आई थी. हालांकि दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते के बारे में कुछ नहीं कहा, तो जब उनके ब्रेकअप को लेकर बातें हुई तो उसपर भी सेलेब्स का कोई रिएक्शन नहीं आया.
अथिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. लॉकडाउन के दौरान भी अथिया ने फैंस को हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ से अपडेटेड रखा.