scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

8 साल पहले सलमा आगा की बेटी ने किया था डेब्यू, जानें कहां हैं इन दिनों?

जारा खान
  • 1/8

एक्टर अर्जुन कपूर की फिल्म औरंगजेब को 8 साल हो गए हैं. हालांकि, इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था. औरंगजेब से मशहूर एक्ट्रेस सलमा आगा की बेटी जारा खान ने एंट्री ली थी. 

जारा खान
  • 2/8


हालांकि, यश रा प्रोडेक्शन की इस फिल्म से उनके करियर को उड़ान नहीं मिल सकी. वो खोज और देसी कट्टे जैसी फिल्मों में भी नजर आईं. लेकिन कोई पहचान नहीं मिली. वो गुमनाम होकर ही रह गईं. 

जारा खान
  • 3/8


एक्टिंग के अलावा सिंगिंग में भी वो रुचि रखती हैं और फिलाहल सिंगिंग में उनका रुझान देखने को मिल रहा है. जब वो 17 साल की थी उन्होंने Barbadiyan गाया था. 

Advertisement
जारा खान
  • 4/8


 
जारा ने वेब शो UNPAUSED में भी सिंगिंग की. उन्होंने नई धूप नाम का गाना गाया. सिंगिंग को लेकर जारा ने आजतक से बातचीत में कहा था- 'आपको ये जानकर हैरानी होगी कि मैंने अपनी लाइफ में कभी सिंगिंग नहीं सीखी है, ये मुझे मेरी मां और नानी से विरासत में मिली है.'

जारा खान
  • 5/8


'इसकी वजह ये रही कि मैंने हमेशा से सिर्फ एक्टिंग पर ही फोकस रखा और सिंगिंग को कभी सीरियस नहीं लिया. लेकिन मेरे सॉन्ग ‘नई धूप’ को शानदार रिस्पॉन्स मिला. उसे देखकर अब मैं सिंगिंग जरुर सीखूंगी. इस फील्ड पर भी ज्यादा फोकस करुंगी.’  

जारा खान
  • 6/8

जारा ने फिल्म कोई जाने ना में भी एक गाना गाया है. उन्होंने विशाल डडलानी के साथ सॉन्ग हरफनमौला को आवाज दी. बता दें कि इस गाने को आमिर खान और एली अवराम पर फीचर किया गया है. 

जारा खान
  • 7/8


जारा की बात करें तो वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. उनकी ग्लैमरस फोटोज एक्सर चर्चा में रहती हैं. वो अपनी मां के साथ भी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. 

जारा खान
  • 8/8

फोटोज- जारा खान इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement