हॉलीवुड फिल्म अवेंजर्स की डायरेक्टर जोड़ी रूसो ब्रदर्स इन दिनों भारत में है. एंथनी और जो रूसो ने मिलकर नेटफ्लिक्स की फिल्म द ग्रे मैन को बनाया है. इस फिल्म के साथ साउथ स्टार धनुष ने अपना हॉलीवुड डेब्यू किया है. ऐसे में मुंबई में प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी के घर रूसो ब्रदर्स के लिए खास पार्टी का आयोजन किया गया. इस पार्टी में धनुष के साथ मलाइका अरोड़ा, आर्यन खान, गौरी खान और बॉलीवुड की कई हस्तियों ने भारत में डायरेक्टर्स का स्वागत किया और समय एन्जॉय किया.
धनुष और रूसो ब्रदर्स को सेलिब्रेट करने के लिए इस पार्टी में सारा अली खान पहुंची थीं. सारा ने धनुष के साथ पैपराजी के लिए पोज किया. 'अतरंगी रे' की इस जोड़ी ने कैमरा के सामने काफी मस्ती की और पैपराजी को नमस्ते भी कहा.
मलाइका अरोड़ा अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ इस पार्टी में ग्लैमर का तड़का लगाने पहुंचीं. ब्लैक और पर्पल ड्रेस में मलाइका का लुक देखने लायक था. उनका मेकअप भी ऑन पॉइंट था. मलाइका का यह लुक सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया है.
शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान भी रूसो ब्रदर्स से मुलाकात करने के लिए रितेश सिधवानी के घर पहुंची थीं. व्हाइट ड्रेस और हाई हील्स में गौरी काफी खूबसूरत लग रही थीं.
गौरी खान के अलावा आर्यन खान भी पार्टी में शामिल हुए. ग्रे आउटफिट पहने हुए आर्यन को देखा गया. हालांकि उन्होंने पैपराजी के लिए पोज नहीं किया.
बॉलीवुड के क्यूट कपल शाहिद कपूर और मीरा राजपूत भी पार्टी में पहुंचे थे. शाहिद और मीरा को कैजुअल लुक में देखा गया.
एक्ट्रेस अनन्या पांडे भी रूसो ब्रदर्स की पार्टी में गई थीं. उनके साथ उनके पेरेंट्स चंकी पांडे और भावना पांडे भी थे. अनन्या ने रेड एंड व्हाइट को-ऑर्ड सेट को पहना था.
पार्टी के होस्ट और प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी भी कूल एंड कैजुअल लुक में नजर आए. रितेश ने व्हाइट टी-शर्ट के साथ ब्लैक पैंट और ब्लेजर पहना था.
शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर भी रूसो ब्रदर्स से मिलने पहुंचे थे. ईशान व्हाइट टी-शर्ट और पैंट में कूल लुक में नजर आए.