scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

अवनीत कौर से अविका गौर तक, जानें किसे डेट कर रही हैं यंग एक्ट्रेसेज

अविका गौर - मिलिंद चंदवानी 
  • 1/8

टीवी इंडस्ट्री में एक्टर्स को अपने सीरियल के सेट्स पर प्यार होना लाजिमी होता है. हालांकि जब एक्टर्स खुलकर अपने प्यार का इजहार करते हैं तो उसकी बात ही कुछ और होती है. कई टीवी एक्ट्रेसेज हैं, जिनकी जिंदगी के बारे में फैंस जानना चाहते हैं. ऐसे में हम बता रहे हैं टीवी की कुछ यंग एक्ट्रेसेज और उनके बॉयफ्रेंड्स के बारे में. 

अविका गौर - टीवी की आनंदी यानी एक्ट्रेस अविका गौर, मिलिंद चंदवानी को डेट कर रही हैं. दोनों अक्सर एक दूसरे को लेकर पोस्ट शेयर करते हैं. दोनों के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक दूसरे के साथ कई रोमांटिक तस्वीरें हैं और दोनों कई बार अपने प्यार का इजहार एक दूसरे से कर चुकी हैं.   

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Avika Gor (@avikagor)

कनिका मान - निशांत मल्खानी
  • 2/8

कनिका मान - सीरियल गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा की एक्ट्रेस कनिका मान को लेकर खबर है कि वह अपने को एक्टर निशांत मल्खानी को डेट कर रही हैं. दोनों एक दूसरे को अपना दोस्त बताते हैं लेकिन इनके सोशल मीडिया पोस्ट को देखकर कुछ और ही लगता है. दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ फोटो और वीडियो शेयर करते हैं. साथ ही दोनों पार्टी और इवेंट्स में भी साथ दि‍खते हैं. 

जन्नत जुबैर रहमानी - फैजल शेख 
  • 3/8

जन्नत जुबैर रहमानी - जन्नत का नाम टिकटॉक स्टार फैजल शेख उर्फ मिस्टर फैजू के साथ जोड़ा जाता है. दोनों ने एक गाने में साथ काम किया था. दोनों ने एक दूसरे संग कुछ वीडियो शेयर किए हुए हैं. साथ ही दोनों की हॉलिडे फोटोज भी एक जैसी देखी गई हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by FAISAL SHAIKH (@mr_faisu_07)

Advertisement
अदिति भाटिया - अभिषेक वर्मा 
  • 4/8

अदिति भाटिया - ये हैं मोहब्बतें में साथ नजर आए अदिति भाटिया और अभिषेक वर्मा के नाम को साथ जोड़ा जाता है. दोनों को लेकर चर्चा है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि दोनों के सोशल मीडिया एकाउंट्स की कहानी कुछ और है. दोनों एक दूसरे के साथ नजर आए हैं लेकिन सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ कुछ पोस्ट नहीं करते.

अवनीत कौर - सिद्धार्थ निगम
  • 5/8

अवनीत कौर - अवनीत कौर और सिद्धार्थ निगम एक दूसरे को लम्बे समय से जानते हैं. ऐसे में माना जाता है कि दोनों साथ हैं. दोनों एक से ज्यादा प्रोजेक्ट्स में काम कर चुके हैं. सीरियल अलादीन में सिद्धार्थ निगम संग अवनीत की जोड़ी को काफी पसंद भी किया गया था. दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ फोटो और वीडियो भी शेयर करते हैं. सिद्धार्थ और अवनीत फैंस के फेवरेट भी हैं और इसीलिए उन्हें #sidneet का नाम दिया गया है. 

महिमा मकवाना - अंकित सिवाच 
  • 6/8

महिमा मकवाना - महिमा मकवाना ने सीरियल सपने सुहाने लड़कपन के से अपनी करियर की शुरुआत की थी. 2018 में उनका नाम एक्टर अंकित सिवाच के साथ जोड़ा गया था. हालांकि बाद में दोनों अलग हो गए. अंकित सिवाच ने अब किसी और से सगाई कर ली है और महिमा के बारे में माना जाता है कि वह सिंगल हैं. 

शिवांगी जोशी - मोहसिन खान 
  • 7/8

शिवांगी जोशी - शिवांगी जोशी और उनके को-स्टार मोहसिन खान की ऑनस्क्रीन जोड़ी को जितना पसंद किया जाता है. उतना ही प्यार दोनों की ऑफ स्क्रीन जोड़ी से भी फैंस करते हैं. कई सालों तक साथ रहने के बाद शिवांगी और मोहसिन ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे. हालांकि दोनों आज भी ये रिश्ता क्या कहलाता है और अन्य प्रोजेक्ट्स में साथ नजर आ रहे हैं. दोनों के बीच की केमिस्ट्री आज भी कायम है और आज भी फैंस का दिल जीत रही है. 

निति टेलर - परीक्षित बावा 
  • 8/8

निति टेलर - टीवी की क्यूट एक्ट्रेसेज में से एक निति टेलर लम्बे समय से अपने दोस्त परीक्षित बावा को डेट कर रही थीं. दोनों ने साल 2020 में शादी करने का फैसला किया. अब दोनों अपने शादीशुदा जीवन में खुश हैं. 

फोटोज: इंस्टाग्राम 

Advertisement
Advertisement