scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

शो के कंटेस्टेंट से हीरो बनने तक, 16 साल में कैसे बदला आयुष्मान का लुक?

आयुष्मान खुराना
  • 1/8

बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में से एक आयुष्मान खुराना आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. बड़े पर्दे पर अपनी फिल्मों के जर‍िए लोगों के दिलों पर राज करने वाले आयुष्मान ने इस इंडस्ट्री में 16 साल पहले कदम रखा था. आज इस खास दिन पर हम इन 16 सालों में आयुष्मान के ट्रांसफॉर्मेशन पर एक नजर डालेंगे. 

आयुष्मान खुराना
  • 2/8

आयुष्मान खुराना ने 2004 में आए रोडीज सीजन 2 से खुद की एक पहचान इंडस्ट्री में कायम की थी. था तो यह छोटे पर्दे का एक पॉपुलर रियलिटी शो लेक‍िन यही शो आगे चलकर बॉलीवुड में एंट्री के लिए आयुष्मान के लिए किस्मत का दरवाजा साबित हुआ. 
 

आयुष्मान खुराना
  • 3/8

रोडीज में जब आयुष्मान आए थे तो उस वक्त उनका लुक कॉलेज बॉय जैसा था. आंखों पर चश्मा, देखने में दुबले-पतले से आयुष्मान रोडीज में अपनी ताकत दिखा गए. उन्होंने गेम को बेहतरीन तरीके से खेला और अपनी माइंड स्ट्रेंथ से इसे जीत भी लिया. 
 

Advertisement
आयुष्मान खुराना दोस्तों के साथ
  • 4/8

रोडीज के बाद आयुष्मान खुराना ने कई शोज होस्ट किए. उनकी मल्टी-टैलेंटेड पर्सनैलिटी ने सभी को इंप्रेस किया था. कॉलेज डेज की फोटोज साझा कर आयुष्मान पुराने दिनों को भी फैंस के साथ साझा कर चुके हैं.
 

आयुष्मान खुराना
  • 5/8

2004 से लेकर 2011 तक आयुष्मान शोज होस्ट करते रहे. इस दौरान उनके लुक में काफी बदलाव दिखा. फिटनेस के मामले में भी आयुष्मान पहले से काफी बदले हुए नजर आए. उन्होंने एक्स्ट्रा इनिंग्स T20 फॉर इंड‍ियन प्रीमियर लीग सीजन 3 में भी एंकरिंग की. 
 

आयुष्मान खुराना
  • 6/8

2012 में आयुष्मान ने विकी डोनर फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया. इसमें उनकी एक्ट‍िंग ने जबरदस्त कमाल कर दिया. वे बहुत जल्द लोगों के बीच पॉपुलर हो गए. फिल्म में भी अगर आप आयुष्मान के प्रेजेंट लुक की तुलना करें तो आपको फर्क मिलेगा. 
 

आयुष्मान खुराना
  • 7/8

2013 और 2019 में आयुष्मान का नाम फोर्ब्स इंड‍िया के टॉप 100 सेलिब्रिटी लिस्ट में भी शामिल था. आयुष्मान ने एक्ट‍िंग के अलावा सिंगिंग से भी लोगों को प्रभाव‍ित किया है. 2018 में उन्हें अंधाधुन फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है. 

आयुष्मान खुराना
  • 8/8

वैसे बता दें आयुष्मान खुराना का असली नाम निशांत खुराना है. उनके पिता एक एस्ट्रोलॉजर हैं. उन्हीं के कहने पर आयुष्मान ने अपना नाम बदला था. आज आयुष्मान प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ दोनों में सक्सेसफुल हैं. 
 

Advertisement
Advertisement