scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

आयुष्मान खुराना ने की नॉर्थईस्ट में शूटिंग, बताया एक्सपीरियंस

आयुष्मान खुराना
  • 1/10

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना हाल ही में नॉर्थईस्ट में अगली फिल्म की शूटिंग पूरी कर वापस मुंबई लौटे हैं. इस दौरान उन्होंने बताया कि किस तरह वहां के लोगों ने उन पर अपनी छाप छोड़ी है. 

आयुष्मान खुराना
  • 2/10

आयुष्मान कहते हैं कि मैं हमेशा से ही उन जगहों को एक्स्प्लोर करना चाहता था, जहां लोग पहुंचे नहीं हैं. जब मैं नॉर्थईस्ट गया तो वहां के लोगों ने मेरा दिल छू लिया. 

आयुष्मान खुराना
  • 3/10

आयुष्मान ने कहा कि सच में, कितनी खूबसूरत जगह है, लोगों से इतना प्यार मिला, देश में अलग-अलग चीजें देखने को मिलीं, जिनके बारे में मैं जानता ही नहीं था. 

Advertisement
आयुष्मान खुराना
  • 4/10

‘मेरे लिए यह ट्रिप हमेशा खास रहेगी. अपने खूबसूरत देश को पहचानने का इसने मुझे मौका दिया है. मेरे पास इसकी तारीफ करने के लिए शब्द कम हैं.’

आयुष्मान खुराना
  • 5/10

आयुष्मान खुराना कहते हैं कि मैं खुद को खुशनसीब मानता हूं कि मैंने नॉर्थईस्ट में फिल्म की शूटिंग की. इस जगह ने मुझे सिखाया है कि भारत में कितनी जगहें हैं जहां जाकर हम एक्स्प्लोर कर सकते हैं.

आयुष्मान खुराना
  • 6/10

मालूम हो कि आयुष्मान खुराना फिल्म ‘अनेक’ की शूटिंग के लिए नॉर्थईस्ट गए थे. शूटिंग के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं नॉर्थईस्ट पहली बार गया था, शूटिंग एक्सपीरियंस शानदार रहा. 

आयुष्मान खुराना
  • 7/10

आयुष्मान आगे कहते हैं कि नॉर्थईस्ट के बच्चे बड़े ही प्यारे हैं. उनसे मिलना और उनका प्यार, मैं भूल नहीं सकता. परिवार साथ था तो मुझे काजीरंगा एक्स्प्लोर करने का मौका भी मिला. मेरे लिए काम के साथ यह एक वेकेशन भी रहा.

आयुष्मान खुराना
  • 8/10

‘असम की एक चीज मैं मुंबई लेकर लौटा हूं, वह है वहां की लाल चाय. शूटिंग के दौरान मैं पूरा दिन वहीं पीता रहता था. वहां इसे लाल सा (लाल चाय) कहते हैं.’

आयुष्मान खुराना
  • 9/10

वर्कफ्रंट की बात करें तो आयुष्मान खुराना के पास ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ और ‘डॉक्टर जी’ जैसी फिल्में हैं. 

Advertisement
आयुष्मान खुराना
  • 10/10

आयुष्मान को पिछली बार अमिताभ बच्चन के साथ शूजीत सरकार की फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ में देखा गया था. 

Advertisement
Advertisement