scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

नए प्रोजक्ट के ऐलान के साथ बड़ा धमाका करेंगे आयुष्मान, चल रही जबरदस्त तैयारी

आयुष्मान
  • 1/8

एक्टर आयुषमान खुराना ने अपनी क्वालिटी फिल्मों की वजह से दर्शकों का एक अलग ही टेस्ट डेवलप कर दिया है. जब भी एक्टर की कोई फिल्म रिलीज होती है, यही कहा जाता है कि कुछ नया और लीक से हटकर होने वाला है.

आयुष्मान
  • 2/8

अब जब लॉकडाउन के दौरान सबकुछ बंद था, उस समय भी आयुष्मान ने अपने करियर को धार देने का काम किया है. उन्होंने कई फिल्मों पर चर्चा की है, कई स्किप्ट पढ़ी हैं.

आयुष्मान
  • 3/8

बताया जा रहा है कि इस साल आयुष्मान अब कुछ बड़ा करने वाले हैं. वे अपनी किसी खास फिल्म को लेकर जल्द घोषणा कर सकते हैं. उस फिल्म की तैयारी एक्टर लॉकडाउन से ही कर रहे हैं.
 

Advertisement
आयुष्मान
  • 4/8

एक न्यूज पोर्टल को बताया गया है- ये एक बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है. बेहतरीन स्टोरी है. आयुष्मान भी कहानी जानकर हिल गए थे. वे इस फिल्म के जरिए बेस्ट फिल्ममेकर संग काम करेंगे. हम जल्द कोई घोषणा होते हुए देख सकते हैं.

आयुष्मान
  • 5/8


वैसे कुछ समय पहले खुद आयुष्मान ने भी बताया था कि वे इस साल तीन नई फिल्मों में काम करने वाले हैं. उनकी एक फिल्म तो 'चंडीगढ़ करे आशिकी' है, वहीं दूसरी फिल्म 'डॉक्टर जी' है.

आयुष्मान
  • 6/8

ऐसे में ये जो उनका नया और बड़ा प्रोजेक्ट बताया जा रहा है,  ये उनकी तीसरी फिल्म को लेकर कुछ हो सकता है. फैन्स अब आयुष्मान की तरफ से किसी बड़े ऐलान का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

आयुष्मान
  • 7/8

वैसे एक इंटरव्यू में आयुष्मान ने कहा था कि वे अब ऐसा सिनेमा करना चाहते हैं, जिसकी वजह से दर्शक फिर सिनेमा हॉल का रुख कर सकें. उन्हें पूरी उम्मीद है कि उनकी फिल्में दर्शकों में वो उत्साह पैदा करेंगी.

आयुष्मान
  • 8/8

वर्क फ्रंट पर आयुष्मान को पिछली बार फिल्म गुलाबो सिताबो में देखा गया था. फिल्म को रिस्पॉन्स जरूर एवरेज मिला था, लेकिन आयुष्मान की अमिताभ संग जोड़ी को पसंद किया गया.

Photo Credit- Ayushmann Instagram

Advertisement
Advertisement