14 फरवरी यानि वैलेंटाइन्स डे (Valentine's Day), ये वो खास तारीख है जो प्यार और प्यार करने वालों के नाम है. इस दिन लोग अपने हाल-ए- दिल बयां करते हैं. इस खास दिन कुछ लोगों ने सिर्फ प्यार का इजहार ही नहीं बल्कि सात जन्मों के साथ का वादा भी किया है. बीटाउन के कुछ ऐसे ही कपल्स इस लिस्ट में शामिल हैं जिन्होंने वैलेंटाइन्स डे के दिन हमेशा के लिए एक दूसरे का हाथ थामा. 14 फरवरी के दिन संजय दत्त, राम कपूर से लेकर मंदिरा बेदी जैसे कई सेलिब्रिटीज ने शादी रचाई थी. आइए जानें.
अरशद वारसी-मारिया गोरेट्टी
अरशद वारसी और मारिया ने आठ साल लंबे रिलेशन के बाद 14 फरवरी 1999 को शादी की थी. उनकी पहली मुलाकात 1991 में कॉलेज डांस फेस्टिवल में हुई थी. इस डांस फेस्टिवल में अरशद जज थे और मारिया कंटेस्टेंट थीं. बस यहीं पर उनके प्यार की शुरुआत हुई. अरशद और मारिया ने क्रिश्चियन और मुस्लिम रीति-रिवाज से दो शादियां की. कपल के दो बच्चे Zeke और Zene Warsi हैं.
रुसलान मुमताज-निराली मेहता
एक्टर रुसलान मुमताज को शामक डावर के डांस एकेडमी में अपना प्यार मिला. यहां उन्हें निराली मेहता में अपनी लाइफ पार्टनर मिली. लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद रुसलान और निराली ने 14 फरवरी 2014 को कोर्ट मैरिज कर ली. फिर 2 मार्च 2014 को कपल ने गुजराती स्टाइल में धूमधाम से ग्रैंड वेडिंग की. 2020 में कपल अपने पहले बच्चे के पेरेंट्स बने.
संजय दत्त-रिया पिल्लई
एक जमाने में अपने हैंडसम हंक लुक से लड़कियों के दिल पर राज करने वाले संजय दत्त ने भी वैलेंटाइन्स डे को अपने हमसफर के नाम किया था. उन्होंने पहली पत्नी ऋचा शर्मा के निधन के बाद 1998 में वैलेंटाइन्स डे पर मुंबई के एक मंदिर में रिया पिल्लई से गुपचुप शादी की थी. दोनों का प्यार उस वक्त नया नया था. शादी तो कर ली लेकिन इसे वे निभा नहीं पाए. कुछ सालों बाद रिया और संजय ने तलाक ले लिया. आज संजय मान्यता दत्त के साथ अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं. संजय से तलाक के बाद रिया ने टेनिस स्टार लिएंडर पेस को डेट किया पर जल्द ही वे भी अलग हो गए.
राम कपूर-गौतमी गाडगिल
टीवी के पॉपुलर कपल राम कपूर और गौतमी गाडगिल सीरियल घर एक मंदिर के सेट पर मिले थे. काम करते करते उनमें नजदीकियां भी बढ़ी और उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया. कुछ समय तक डेटिंग करने के बाद 14 फरवरी 2003 को राम और गौतमी ने शादी कर ली. कपल का प्यार आज भी उतना ही जवां हैं जितना उनकी पहली मुलाकात के समय हुआ करता था.
राम कपूर से पहले गौतमी की शादी कमर्शियल फोटोग्राफर मधुर श्रॉफ से हुई थी. लेकिन मधुर के साथ गौतमी के रिश्ते में खटास आ गई और काफी कोशिशों के बाद भी उनका यह रिलेशनशिप चल नहीं पाया. बाद में दोनों ने तलाक ले लिया. बाद में एकता कपूर के शो में गौतमी और राम मिले जहां उनकी ऑन-स्क्रीन पेयरिंग दर्शकों को काफी पसंद आई. आज ये रियल लाइफ पार्टनर्स एक-दूसरे के साथ बहुत खुश हैं.
मंदिरा बेदी-राज कौशल
मंदिरा बेदी और उनके पति दिवंगत बॉलीवुड डायरेक्टर राज कौशल ने 14 फरवरी 1999 को एक-दूसरे को सात जन्मों तक साथ निभाने का वचन दिया था. मंदिरा और राज की पहली मुलाकात 1996 में एक शो के ऑडिशन के दौरान हुई थी. उस वक्त राज, मुकुल आनंद के चीफ असिस्टेंट के तौर पर काम कर रहे थे और वे फिलिप्स 10 शो का ऑडिशन ले रहे थे. मंदिरा इस शो के ऑडिशन के लिए आई थीं. धीरे-धीरे दोनों के बीच मुलाकातों का सिलसिला शुरू हुआ और 1996 के अंत तक दोनों स्ट्रॉन्ग रिलेशनशिप में पहुंच गए थे.
22 साल के उनके रिश्ते में कभी किसी अनबन की खबर नहीं आई थी. एक बेटे के जन्म के बाद दोनों ने एक बेटी गोद ली थी. अभी उनकी फैमिली पूरी ही हुई थी कि पिछले साल जून में राज कौशल की अचानक मौत हो गई. राज की मौत ने मंदिरा को तोड़कर रख दिया था. लेकिन अपने दोनों बच्चों के सहारे मंदिारा वापस नॉर्मल लाइफ में आगे बढ़ रही हैं. मंदिरा की जिंदगी का ये दर्द भले ही कभी कम ना हो पर राज के साथ बिताए यादगार लम्हें उन्हें हमेशा खुशी का एहसास दिलाएंगे.