scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

बाबा का ढाबा से लेकर पाकिस्तानी चायवाला तक, रातोरात स्टार बने ये आम लोग

बाबा का ढाबा
  • 1/7

सोशल मीडिया की दुनिया में आप कब और कैसे फेमस हो जाए, ये पता भी नहीं चलता. कब कौन सा वीडियो वायरल हो जाए,ये बताना तो और भी ज्यादा मुश्किल है. लेकिन इसी वजह से कई ऐसे आम लोग हैं जिनकी जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई. हाल ही में बाबा का धाबा पूदे देश में फेमस हो गया है. मटर पनीर संग परांठा देने वाले बाबा की दुकान के बाहर लोगों का अंबार लग गया है. उन्हें सिर्फ एक वीडियो में रोते हुए देखा गया और पलक झपकते ही उनकी किस्मत बदल गई.

डांसिंग अंकल
  • 2/7

शादी में तो कई लोग डांस करते हैं और बराती वाला डांस तो एक अलग ही स्टाइल बन गया है. लेकिन देश के डांसिंग अंकल संजीव श्रीवास्तव ने तो अलग ही कमाल कर दिया था. कहने को उन्होंने एक लेडी संगीत में गोविंदा के गाने पर डांस किया था,लेकिन वे ऐसा नाचे कि उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. सभी जगह उनका वीडियो छा गया और वे एक स्टार बन गए. संजीव ने सलमान खान, गोविंदा और सुनील शेट्टी जैसे कई सेलेब्स से इसके बाद मुलाकात की.

ढिंचैक पूजा
  • 3/7

अब आप इन्हें पसंद करें या नापसंद, लेकिन ढिंचैक पूजा ने अपने अनोखे अंदाज से एक अलग ही मुकाम हासिल कर लिया है. उनका गाना सेल्फी मैंने ले ली आज सभी की जुबान पर ऐसा चढ़ा कि इसके बाद तो पूजा का हर गाना बस ट्रेंड करता गया. अपनी इसी पॉपुलैरिटी की वजह से उन्होंने बिग बॉस में भी जगह बना ली थी.
 

Advertisement
अरशद खान
  • 4/7

पाकिस्तान का ये चाय बेचने वाला लड़का अरशद खान तो आपको याद ही होगा. इन जनाब के लुक्स इतने आला दर्जे के हैं कि लोगों ने इन्हें एक मॉडल बता दिया. सोशल मीडिया पर इनकी एक चाय बनाते हुए फोटो क्या वायरल हुई, इन्हें तो बड़े-बड़े सुपरस्टार से भी ज्यादा हैंडसम बता दिया गया. अरशद अब सोशल मीडिया पर लाखों फैन्स संग काफी फेमस हो चुके हैं. वे अपनी फोटोज लगातार शेयर करते रहते हैं. अरशद खान नेे अब अपना कैफे खोला है 

प्रिया प्रकाश वरियर
  • 5/7

अब कोई आंख मारकर भी फेमस हो सकता है, ऐसा मुश्किल लगता है. लेकिन सोशल मीडिया की दुनिया ने ऐसा भी कर दिखाया था जब पिछले साल एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वरियर का एक 25 सेकेंड का वीडिया वायरल हो गया था. उस वीडियो में उन्होंने जिस अंदाज में आंख मारी थी, वे रातों रात एक स्टार बन गईं और सोशल मीडिया पर उनका जादू चल पड़ा.

रानू मंडल
  • 6/7

अपनी मधुर आवाज से सभी को दीवाना बनाने वालीं रानू मंडल की जिंदगी भी काफी प्रेरणा देने वाली है. कभी रेलवे स्टेशन में गाना गाने वालीं रानू मंडल अब एक सुपरस्टार बन चुकी हैं जिन्होंने हिमेश रेशमिया संग भी गाना गा रखा है. लता मंगेशकर का प्यार का नगमा गा रानू मंडल ने ऐसी लोकप्रियता हासिल कर ली कि इसके बाद उन्हें फिर कभी  स्टेशन पर गाने की जरूरत नहीं पड़ी.

विपिन साहू
  • 7/7


पैराग्लाइडिंग करने वाले विपिन साहू तो याद ही होंगे. अब कहने को तो ये सिर्फ एक आम इंसान हैं लेकिन इनके अंदाज ने इन्हें रातों-रात ऐसा स्टार बना दिया कि ये बड़े-बड़े रियलिटी शोज में दिखाई देने लगे. पैराग्लाइडिंग करते हुए विपिन लगातार कह रहे थे- 200-300 रुपये ज्यादा ले ले लेकिन मुझे नीचे उतार दे. वो वीडियो वायरल हो गया था.

Advertisement
Advertisement