कई बार लोगों को कहते सुना है कि 'नाम' में क्या रखा है? पर सच बतायें, तो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में नाम बोलता है. फिर चाहे वो बॉलीवुड स्टार्स हों, या अपनी आवाज का जादू चलाने वाले सिंगर्स. इसी वजह से म्यूजिक इंडस्ट्री में क्रांति लाने वाले रैपर्स ने सिंगिंग की दुनिया में पहचान बनाने के लिये अपने नाम बदल डाले. चलिये इसी बात पर आपको इंडियन रैपर्स के असली नाम बात देते हैं, जिनके बारे में शायद ही आपने पहले कभी सुना हो.
सिंगिंग की दुनिया में बादशाह अब तक कई सुपरहिट गाने दे चुके हैं. इंडस्ट्री में आने से पहले बादशाह ने भी अपना नाम बदला था. बादशाह का असली नाम 'आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया' है. जानकर झटका तो नहीं लगा न!
एक वक्त था जब यो यो हनी सिंह ने अपने रैप से रैप की दुनिया में अलग क्रांति लगा दी थी. हनी सिंह को इंडिया का रिवॉल्यूशनरी म्यूजिक चेंजर भी माना जाता है. वैसे हनी सिंह का रियल नेम 'हृदेश सिंह' है.
एमीवे बंटाई एक मशहूर रैपर हैं, जिन्हें 'गली बॉय' फिल्म में भी देखा गया था. म्यूजिक इंडस्ट्री में आने से पहले एमीवे बंटाई का नाम 'बिलाल शेख' था. पर फिर इन्होंने नाम बदला और अब सब इन्हें एमीवे बंटाई के रूप में पहचानते हैं.
रफ्तार ने सिंगिंग की दुनिया में काफी तेजी रफ्तार पकड़ी है, जो 'कसूता' जैसे सुपरहिट गाने गा चुके हैं. रफ्तार का असली नाम 'दिलिन नायर' है. 'दिलिन नायर' कब जनता के लिये रफ्तार बन गये पता ही नहीं चला.
ऑल ब्लैक' और 'जगुआर' जैसे बेहतरीन सॉन्ग देने वाले सुख-ई का असली नाम 'सुखदीप सिंह' है. 'सुखदीप सिंह' ने अपना नाम क्यों चेंज किया. इसकी वजह बताने की जरुरत नहीं है.
जगदीप सिंह को पहचानते हैं न? ओह... ओह... कैसे पहचानेंगे? डीजे के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने वाले जगदीप सिंह अब 'जे-स्टार' जो बन चुके हैं. हां, जी बिल्कुल सही समझा आपने 'जे-स्टार' का असली नाम जगदीप सिंह सिंह है.