scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

पॉप म्यूजिक के महारथी बप्पी लहरी क्यों पहनते हैं इतना सोना? खास है वजह

बप्पी लहरी
  • 1/7

बॉलीवुड सिंगर और कंपोजर बप्पी लहरी ने बॉलीवुड में बहुत लंबी पारी खेल ली है. 500 से ज्यादा गाने कंपोज कर चुके बप्पी लहरी ने खुद के लिए लैजेंड का तमगा हासिल कर लिया है.

बप्पी लहरी
  • 2/7

पॉप म्यूजिक को बॉलीवुड का एक अहम हिस्सा बनाने का श्रेय भी बप्पी लहरी को ही जाता है. बात चाहे 80 के दशक में उनके गानों की हो, या फिर हाल ही में गाए गए किसी गाने की, उनका नायाब अंदाज हमेशा पसंद किया जाता है.

बप्पी लहरी
  • 3/7

लेकिन बप्पी लहरी सिर्फ गाने की वजह से फेमस नहीं हैं. बल्कि उनका अपने शरीर पर ढेर सारा सोना धारण करना भी सुर्खियों में बने रहता है. बप्पी बॉलीवुड के एक लौते ऐसे सिंगर हैं जो इतना सोना पहनकर चलते हैं.

Advertisement
बप्पी लहरी
  • 4/7

अब फैन्स को तो उन्हें इस अदांज में देखने की आदत हो चुकी है, लेकिन फिर भी ये सवाल आती ही है कि आखिर वे ऐसा क्यों करते हैं. क्यों बप्पी लहरी को सोना इतना ज्यादा पसंद है?

बप्पी लहरी
  • 5/7

खुद बप्पी लहरी ने एक इंटरव्यू में इस बात से पर्दा उठा दिया था. उन्होंने एक हॉलीवुड कलाकार की वजह से सोना पहनना शुरू कर दिया था. इसे लेकर उन्होंने एक किस्सा सभी के साथ शेयर किया था.

बप्पी लहरी
  • 6/7

बप्पी ने बताया था- मुझे हॉलीवुड कलाकार एलविस प्रेस्ली काफी पसंद थे. मैंने देखा था कि वे हमेशा एक सोने की चेन पहना करते थे. मुझे उनका वो अंदाज इंप्रेस कर गया था.

बप्पी लहरी
  • 7/7

अब यहां तक तो ठीक था, एलिविस प्रेस्ली को देख ही बप्पी ने ठाना था कि वे अब और ज्यादा सक्सेसफुल बनकर रहेंगे. उस समय सफल होने के पीछ भी उनकी अलग ही वजह थी. वे उतना सोना पहनना चाहते थे जितना सफल वे अपने करियर में बन पाएंगे. वे सोना को अपने लिए काफी लकी मानते हैं. वैसे सवाल तो ये भी आता है कि बप्पी कितना किलो सोना पहनकर चलते हैं? जब सिंगर ने 2014 का चुनाव लड़ा था, तब उन्होंने इस बात की जानकारी दी थी. उस जानकारी के मुताबिक बप्पी के पास 754 ग्राम सोना है और 4.62 ग्राम चांदी.

Advertisement
Advertisement