म्यूजिक वर्ल्ड में अपने शानदार संगीत और गानों की गूंज से फैंस को थिरकाने वाले बप्पी लाहिड़ी हमेशा के लिए खामोश हो गए हैं. बप्पी लहिड़ी का 69 साल की उम्र में निधन हो गया है. बप्पी लाहिड़ी ने मुंबई के हॉस्पिटल में अंतिम सांसें लेते हुए इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. बप्पी दा भले ही इस दुनिया से रुख्सत हो गए हैं, लेकिन उनके गानें और संगीत हमेशा अमर रहेंगे.
बप्पी लाहिड़ी ने म्यूजिक की दुनिया में एक बड़ा योगदान दिया है. उन्होंने 70-80 के दशक में बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक आइकॉनिक गाने दिए हैं. उन्होंने देश को डिस्को सॉन्स से रूबरू किया. मिथुन दा पर फिल्माया गया आई एम ए डिस्को डांसर आज भी हर शादी और हर क्लब में सुनने को मिल जाता है. नई पीढ़ी के लोग भी बप्पी दा के गानों के दीवाने हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि बप्पी दा में संगीत के लिए जो प्रेम था, वो उन्हें विरासत में मिला था. बप्पी दा के पिता अपरेश लाहिड़ी एक फेमस बंगाली सिंगर थे. बप्पी दा की मां बांसरी लाहिड़ी भी संगीतकार थीं. बप्पी दा ने अपने माता पिता से बचपन में ही संगीत की शिक्षा लेनी शुरू कर दी थी. बप्पी लाहिड़ी अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे.
भारत के दिग्गज प्लेबैक सिंगर किशोर कुमार से भी बप्पी दा का गहरा नाता था. किशोर कुमार बप्पी लाहिड़ी के रिश्तेदार थे. कहा जाता है कि म्यूजिक वर्ल्ड में कामयाबी हासिल करने और पैर जमाने में बप्पी दा की किशोर कुमार ने काफी मदद की थी.
बप्पी लाहिड़ी ने साल 1977 में चित्रानी से शादी रचाई थी. बप्पी लाहिड़ी के दो बच्चे हैं और दोनों ही संगीत से जुड़े हुए हैं. बप्पी दा की बेटी रीमा लाहिड़ी म्यूजिशियन हैं और उनका बेटा बप्पा लाहिड़ी एक फेमस म्यूजिक डायरेक्टर हैं.
म्यूजिक की आन-बान और शान बप्पी लाहिड़ी के परिवार में संगीत से प्रेम का सिलसिला यहीं खत्म नहीं होता है. बप्पी लाहिड़ी के पोते Swastik Bansal भी सिंगर-रैपर हैं. इन्हें फैंस Rego B के नाम से जानते हैं. Rego B सिर्फ 12 साल के हैं. लेकिन बचपन में ही वो एक रॉकस्टार बन गए हैं.
कुछ समय पहले ही Rego B का रैप सॉन्ग बच्चा पार्टी रिलीज हुआ है, जिसे फैंस ने बेशुमार प्यार दिया. इस गाने पर मिलियन में व्यूज आ चुके हैं.
बप्पी लाहिड़ी अपने ग्रैंडसन के गाने को प्रमोट करने और दुनिया को उनके टैलेंट से रूबरू कराने सलमान खान के शो बिग बॉस 15 में भी आए थे. शो में बप्पी दा ने सलमान खान संग कई मजेदार किस्से शेयर किए थे. घरवालों ने भी बप्पी दा को एक खास ट्रिब्यूट दिया था.
बप्पी दा ने म्यूजिक वर्ल्ड में अपना इतना बड़ा और शानदार योगदान दिया है, जिसे शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है. बप्पी दा के गानें 'बंबई से आया मेरा दोस्त, आई एम ए डिस्को डांसर, जूबी-जूबी, याद आ रहा है तेरा प्यार, यार बिना चैन कहां रे, तम्मा तम्मा लोगे... आज भी करोड़ों लोगों के फेवरेट हैं.
बप्पी लाहिड़ी भले ही इस दुनिया से रुख्सत हो गए हैं. लेकिन अपने फैंस के दिलों में वो हमेशा जिंदा रहेंगे. बप्पी दा के गानों की चमक भी हमेशा बरकरार रहेगी.