करीब दो दशक (20 साल) हो चुके हैं जब करीना कपूर खान, ऋतिक रोशन और रानी मुखर्जी की फिल्म 'मुझसे दोस्ती करोगे' थिएटर्स में रिलीज हुई थी, लेकिन क्या आपको इसकी चाइल्ड एक्टर याद है, जिसने यंग करीना का किरदार निभाया था?
बरखा के इस किरदार की काफी चर्चा हुई थी. बता दें कि बरखा सिंह इंडस्ट्री का एक अहम हिस्सा बन चुकी हैं और बड़ी भी हो चुकी हैं. इनके ट्रांसफॉर्मेशन लुक को देखकर फैन्स चौंक रहे हैं.
बरखा सिंह ने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की. इसके बाद वह एक्ट्रेस और अब यूट्यूबर बन चुकी हैं. यह कई प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं. हाल ही में इनका शो 'सायलेंस, कैन यू हियर इट' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुआ है.
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के साथ यह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में इन्होंने फिल्म 'मुझसे दोस्ती करोगे' में टीना के रोल के लिए दिए ऑडिशन के बारे में चर्चा की. आज भी लोग इन्हें यंग करीना के नाम से जानते हैं.
बरखा सिंह ने स्पॉटब्वॉय संग एक इंटरव्यू में बताया कि आखिर उन्हें इस फिल्म में यह रोल कैसे मिला. बरखा बोलीं कि फिल्म में यंग करीना कपूर खान का किरदार मिलना मेरे लिए बहुत मुश्किल रहा. करीब 600-700 बच्चों में से मुझे सिलेक्ट किया गया. पांच ऑडिशन राउंड थे. मुझे आज भी इस रोल के लिए दिए ऑडिशन के बारे में चीजें याद हैं. ऑडिशन की प्रक्रिया काफी मुश्किल थी.
बरखा कहती हैं कि टीना के रोल के लिए करीब 600-700 बच्चे आए हुए थे. मैं स्कूल के बाद काफी मजाकिया मूड में थी. मैंने बस परफॉर्म किया और मुझे रोल मिल गया. आज भी लोग उस मोमेंट को याद करते हैं, जब फिल्म में वह सीन आता है, टीना...पूजा. ऐसा नहीं है कि लोग केवल इस सीन के लिए मुझे याद रखते हैं. अब मैं कई और रोल्स के लिए भी जानी जाने लगी हूं.
बरखा कहती हैं कि कई बार लोग मुझे यंग करीना के नाम से बुलाते हैं और मेरे लिए यह सरप्राइजिंग होता है कि लोगों को आज भी वह किरदार याद है. कई तो यह भी कहते हैं कि मैं आज भी वैसी ही दिखती हूं. मैं नहीं जान पाती कि मैं उनकी इस बात को कॉम्प्लीमेंट के तौर पर लूं या तने के तौर पर.