scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

बॉलीवुड के लिए 'सरोगेसी' नहीं है नया मुद्दा, मिमी से भी पहले बन चुकी हैं इसपर फिल्में

मिमी
  • 1/8

कृति सैनन को मिमी में सरोगेट मदर के रूप में फैंस देख चौंक जरूर गए होंगे. मिमी के ट्रेलर लॉन्च होते ही सरोगेसी जैसे मुद्दे पर बात दोबारा छिड़ गई है. बता दें, मिमी पहली फिल्म नहीं है, जो सरोगेसी पर आधारित हो, इससे पहले भी बॉलीवुड में सरोगेसी पर फिल्में बनाई जा चुकी हैं. आई जानते हैं, कौन सी हैं, वो फिल्में...

कृति सैनन
  • 2/8

मिमी

फिल्म मिमी में कृति सैनन पहली बार अपनी इमेज से हटकर नजर आई हैं. सरोगेट मदर के रूप में नजर आने वालीं कृति ने इस किरदार के लिए अपना वजन भी बढ़ाया था. कृति इसमें एक डांसर की भूमिका में हैं, जो पैसे की लालच में सरोगेट मदर बन जाती हैं. अपने इस फिल्म को लेकर कृति खासी उत्साहित हैं और उन्हें यकीन है कि यह फिल्म उनके लिए टर्निंग पॉइंट साबित होगा. 

दूसरी दुल्हन
  • 3/8

दूसरी दुल्हन

1983 में रिलीज हुई फिल्म दूसरी दुल्हन में शबाना आजमी ने पहली बार सरोगेट मदर का किरदार निभाया था. सब्जेक्ट को लेकर फैंस के बीच जागरुकता नहीं होने के कारण फिल्म कमर्शली फ्लॉप साबित हुई थी. 

Advertisement
चोरी-चोरी चुपके-चुपके
  • 4/8

चोरी चोरी चुपके चुपके

प्रीति जिंटा ने फिल्म चोरी-चोरी चुपके चुपके में एक बार डांसर मधुबाला का किरदार निभाया था. फिल्म में सलमान खान उन्हें सरोगेट मदर बनने का प्रस्ताव देते हैं. फिल्म उस वक्त बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. 

फिलहाल
  • 5/8

फिलहाल

मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित फिल्म फिलहाल ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा न बिखेरा हो लेकिन क्रिटिक्स का दिल जीतने में कामयाब रही थी. सुष्मिता सेन इसमें सरोगेट मदर बनी थीं. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया था.

विकी डोनर
  • 6/8

विकी डोनर

विकी डोनर में भले ही सरोगेसी को पूरे तरीके से नहीं दिखाया गया हो, लेकिन आंशिक रूप में इसमें सरोगेसी की झलक मिली थी. दरअसल विकी डोनर में स्पर्म डोनेशन के बिजनेस को हाईलाइट किया गया था. जॉन अब्राहम के प्रोडक्शन तले बनी यह फिल्म आयुष्मान के करियर के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुई थी. 

आई एम
  • 7/8

आई एम

ओनिर के निर्देशन में बनी आई एम चार अलग मुद्दों पर बात करती है,जिसमें से एक मुद्दा सरोगेसी का भी है.आई एम आफिया में नंदिता दास एक ऐसी इंडिपेंडेंट महिला की भूमिका में थीं, जिन्होंने सरोगेसी का सहारा लेकर मां बनने का निर्णय लिया था. 

गुड न्यूज
  • 8/8

गुड न्यूज

आईवीएफ पर आधारित इस फिल्म में करीना कपूर खान और कियारा आडवाणी एक्सीडेंटली गर्भ में एक दूसरे के बच्चे को धारण कर लेती हैं. ऐसे में इन दोनों को एक दूसरे की सरोगेट मदर कहना गलत नहीं होगा.  

Advertisement
Advertisement