scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

कैसे तोड़ेंगे जॉन सलमान का ईद रिकॉर्ड, 10 साल से करोड़ों के बॉक्स ऑफि‍स पर है कब्जा

सलमान खान
  • 1/13

दर्शकों को हर ईद पर बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की नई फिल्म का इंतजार रहता है. भाईजान की ईद पर रिलीज हुई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ ही रहती हैं. सलमान खान की लास्ट फिल्म भारत थी, जिसने बॉक्स आफिस पर 211 करोड़ कि कमाई की थी. कोरोना महामारी के कारण साल 2020 में भाईजान की कोई फिल्म रिलीज नही हुई, लेकिन इस साल ईद के मौके पर सलमान की मोस्ट अवेटेड फिल्म राधे- योर मोस्ट वॉन्टेड भाई बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है. आपको बता दें इस बार सलमान की राधे के साथ जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते 2 भी रिलीज होगी, मतलब दोनों के बीच टक्कर जबरदस्त रहने वाली है. ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि क्या जॉन अब्राहम की फिल्म भाईजान की फिल्म राधे को पछाड़ पाएगी या नहीं. आइए जानते हैं कि भाईजान की ईद पर रिलीज हुई फिल्मों ने बॉक्स आफिस पर कितना कलेक्शन बटोरा है.
 

सलमान खान वांटेड
  • 2/13

वांटेड (2009): ईद के मौके पर सलमान की पहली फिल्म वांटेड थी जो साल 2009 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उनके साथ आयशा टाकिया ने अहम किरदार निभाया था. फिल्म में उनके डायलॉग्स और एक्शन सीन को फैंस ने बेहद पसंद किया था. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो भारत में इस फिल्म ने 61 करोड़ और ग्लोबली 100 करोड़ की कमाई की थी.

सलमान खान दबंग
  • 3/13

दबंग (2010): भाईजान की फिल्म दबंग को दर्शकों ने बेहद प्यार दिया था. इस फिल्म को ईद पर रिलीज किया जाएगा ये पहले ही तय हो गया था. सलमान की फिल्म दबंग साल 2010 में ईद के दिन सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी. इस फिल्म में सलमान के साथ सोनाक्षी सिन्हा ने रोल प्ले किया था, ये एक्ट्रेस की डेब्यू फिल्म थी जिसके बाद उन्हें काफी लोकप्रियता हासिल हुई. भारत में इस फिल्म ने 140 करोड़ और ग्लोबली 220 करोड़ की कमाई की थी.  

Advertisement
सलमान खान बॉडीगार्ड
  • 4/13

बॉडीगार्ड (2011): सलमान की पहली 2 फिल्मों के मुकाबले फिल्म बॉडीगार्ड ने बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई की. भारत में इस फिल्म ने 148.86 करोड़ रूपए बटोरे, वहीं ग्लोबली ये फिल्म 250 करोड़ कमा पाई. भाईजान के साथ फिल्म में करीना कपूर खान ने अहम किरदार निभाया था. उनकी ये फिल्म साल 2011 में ईद के मौके पर रिलीज की गई थी, जिसको उनके फैंस ने बेहद प्यार दिया था.

सलमान खान एक था टाइगर
  • 5/13

एक था टाइगर (2012): 2009 से शुरू हुआ ये सिलसिला अभी तक चलता रहा. सलमान की फिल्म एक था टाइगर भी साल 2012 में ईद के दिन रिलीज की गई थी. उनके फैंस भी ईद पर उनकी फिल्म का वेट करते नजर आए. हर ईद पर उनकी रिलीज होने वाली फिल्म पिछली फिल्म के मुकाबले ज्यादा कामयाब होती रही. इस फिल्म में सलमान के साथ कटरीना कैफ नजर आई थीं, जिसमें दोनों ने जासूस का रोल प्ले किया था. फिल्म एक था टाइगर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो भारत में इस फिल्म ने 199 करोड़ और ग्लोबली 334 करोड़ का कलेक्शन किया था. 

सलमान खान किक
  • 6/13

किक (2014): 2013 की ईद सलमान मिस कर गए. कोई फिल्म तैयार ही नहीं हुई. मौका देख कर शाहरुख खान ने चौका मार दिया. 2013 की ईद पर चेन्नई एक्सप्रेस रिलीज की गई थी, जिसने कामयाबी हासिल की. साल 2014 की बात करें तो सलमान ने इस साल किसी को मौका नहीं दिया. 'किक' के जरिए वे आते ही छा गए. इस फिल्म में सलमान के साथ जैकलीन फर्नांडिस ने रोल प्ले किया था. फिल्म के गाने भी काफी पॉपुलर हुए थे. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने धमाल मचा दिया था. भारत में इस फिल्म ने 233 करोड़ और ग्लोबली 388 करोड़ की कमाई की थी. 

सलमान खान बजरंगी भाईजान
  • 7/13

बजरंगी भाईजान (2015): साल 2015 में ईद पर रिलीज होने वाली फिल्म 'बजरंगी भाईजान' थी, जिसमें सलमान के किरदार को लोगों ने बेहद पसंद किया था. उनके साथ इस फिल्म में ओम पुरी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, करीना कपूर और हर्षाली मल्होत्रा अहम किरदार निभाते नजर आए थे. फिल्म के कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने भारत में 321 करोड़ और ग्लोबली 969 करोड़ रूपए कमाए थे. ये सलमान की हिट फिल्म साबित हुई थी. 

सलमान खान सुल्तान
  • 8/13

सुल्तान (2016): 2016 में ईद पर सलमान की 'सुल्तान' रिलीज हुई थी. इस फिल्म में भाईजान ने पहलवान की भूमिका निभाई थी. सलमान के साथ अनुष्का शर्मा ने अहम किरदार निभाया था. इस फिल्म ने 300 करोड़ रुपये का भारत में कलेक्शन किया था. ग्लोबली ये फिल्म 614 करोड़ कमा पाई. 

सलमान खान ट्यूबलाइट
  • 9/13

ट्यूबलाइट (2017): लगातार ईद पर ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के बाद सलमान की 2017 में फिल्म ट्यूबलाइट रिलीज हुई थी. उनकी यह फिल्म असफल रही. इस फिल्म ने मात्र 120 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया था वहीं ग्लोबली भी यह फिल्म 211 करोड़ कमा पाई. बता दें फिल्म ट्यूबलाइट में सलमान के साथ उनके भाई अरबाज खान ने किरदार निभाया था. 

Advertisement
सलमान खान रेस 3
  • 10/13

रेस 3 (2018): 2018 की ईद पर सलमान खान की 'रेस 3' रिलीज हुई और इस फिल्म ने 167 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया. यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. इस फिल्म ने सलमान के फैंस को काफी निराश किया था. रेस 3 में सलमान के साथ अनिल कपूर,  बॉबी देओल, जैकलीन फर्नांडिस, साकिब सलीम और डेजी शाह अहम किरदार निभाते दिखाई दिए थे. 

सलमान खान भारत
  • 11/13

भारत (2019): फिल्म भारत 2019 को ईद पर रिलीज की गई थी. इस फिल्म में सलमान के साथ कटरीना कैफ रोल प्ले करती नजर आई थीं. बात करें बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कि तो भारत में इस फिल्म ने 211 करोड़ की कमाई की थी और ग्लोबली 325 करोड़ का कलेक्शन किया. 

सलमान खान
  • 12/13

2020 की ईद पर सलमान राधे रिलीज करने वाले थे, ऐसा पहली बार हुआ था जब सलमान खान की फिल्म ईद के मौके पर नहीं आई. कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन के चलते सलमान खान की फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई थी. इसलिए साल 2020 में सलमान खान अपने फैंस को ईदी नहीं दे पाए. 
 

सलमान खान राधे
  • 13/13

राधे (2021): योर मोस्ट वॉन्टेड भाई: अब सलमान की फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई इस साल ईद के मौके पर रिलीज की जा रही है. ये फिल्म 13 मई 2021 को बड़े परदे पर रिलीज की जाएगी. जिसकी घोषणा खुद सलमान खान ने पोस्ट शेयर कर दी थी. इसी के साथ जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' भी ईद के मौके पर रिलीज की जा रही है. दोनों फिल्में बड़े परदे पर एक ही दिन नजर आएंगी, तो टक्कर होना तो लाजिमी है. अब देखना यह होगा कि जॉन सलमान का ईद रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे या नहीं!  

Advertisement
Advertisement