scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

'बैकलेस' ब्लाउज के कारण चर्चा में सारा, ये स्टार्स भी आउटफिट्स के चलते हो चुके हैं ट्रोल

सेलेब्रिटी आउटफिट
  • 1/8

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने हाल ही में जब अजीब से 'बैकलेस' ब्लाउज में अपनी तस्वीर साझा की तो सोशल मीडिया पर तूफान आ गया. फैन्स सारा को उनके इस ब्लाउज के लिए ट्रोल करने लगे. लोगों ने इसका मजाक बनाया और कुछ यूजर्स ने तो यहां तक पूछ लिया कि आखिर आपने इसे पहना कैसे है. हालांकि, सारा ने जो ब्लाउज पहना है उसमें बैक में नेट लगी हुई है, लेकिन फोटो में वो एडिटिंग के चलते दिख नहीं रही है. मनीष मल्होत्रा ने वीडियो शेयर किया है जिसमें ये साफ देखा जा सकता है.

बता दें कि इससे पहले तमाम सुपरस्टार्स भी अपने अजीब आउटफिट के चलते ट्रोलिंग के शिकार हुए हैं. चलिए जानते हैं वो किस्से.

सेलेब्रिटी आउटफिट
  • 2/8

ऐश्वर्या राय बच्चन
सारा अली खान के साथ हुई ट्रोलिंग पर अगर आप ये सोच रहे हैं कि वो न्यूकमर हैं तो आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय जैसी ब्यूटीफुल डीवा भी अपने कपड़ों के लिए ट्रोल हो चुकी हैं. बात है साल 2016 की और मौका था कान्स का रेड कार्पेट. ऐश्वर्या ने स्मोकी आयज के साथ लैवेंडर लिप्सटिक लगाई थी और ऑफ शोल्डर गाउन पहना था जिसके लिए सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया.

सेलेब्रिटी आउटफिट
  • 3/8

दीपिका पादुकोण
दीपिका उन अभिनेत्रियों में से हैं जो अपनी फिल्मों के लिए इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फीस चार्ज करती हैं. अपने आउटफिट के लिए वह भी एक बार ट्रोल हो चुकी हैं. उन्होंने इंडो-वेस्टर्न गोल्ड-रेड आउटफिट पहना था जिसमें सिल्वर चोकर नेक यूज किया गया था. पंखों वाले इस आउटफिट के लिए एक्ट्रेस जबरदस्त ट्रोल हुई थीं.

Advertisement
सेलेब्रिटी आउटफिट
  • 4/8

मल्लिका शेरावत
बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत अपनी फिल्मों के चुनाव और उनमें दिए गए बोल्ड सीन्स के लिए काफी वक्त तक विवादों में रह चुकी हैं. हालांकि एक मौका ऐसा भी आया जब उन्हें उनके आउटफिट के लिए खूब ट्रोल किया गया. एक इवेंट में मल्लिका अजीब से ब्लैक आउटफिट में पहुंची थीं.

सेलेब्रिटी आउटफिट
  • 5/8

प्रियंका चोपड़ा
साल 2017 में प्रियंका चोपड़ा मेट गाला में लाइट ब्राउन कलर का स्लिट गाउन पहने नजर आईं. बोल्ड रेड लिप्स और प्लेन थाय बन के साथ उन्होंने लेदर बूट पहने थे. हालांकि, ट्रोल्स को जिस चीज ने सबसे ज्यादा एंटरटेन किया वो था प्रियंका का लंबा चौड़ा गाउन. इसके लिए उन्हें ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा था.

रणवीर सिंह
  • 6/8

रणवीर सिंह
बात जब अतरंगी आउटफिट पहनने की आती है तो इस लाइन में रणवीर सबसे आगे खड़े नजर आते हैं. एक्टर को कई बार उनके अजीब ड्रेसिंग सेंस के लिए ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा है लेकिन वह अक्सर इस तरह के कपड़ों में नजर आ जाते हैं.

सेलेब्रिटी आउटफिट
  • 7/8

श्रुति हासन
यूं तो श्रुति हासन का ड्रेसिंग सेंस कमाल का है लेकिन वह भी अपने कपड़ों को लेकर ट्रोलिंग का शिकार हो चुकी हैं. उन्होंने ब्लू कलर का एक फेयरी गाउन पहना था जिसमें सजावट के लिए बीड्स का इस्तेमाल किया गया था.

सेलेब्रिटी आउटफिट
  • 8/8

सोनाक्षी सिन्हा
सारा अली खान की तरह एक इवेंट में जब सोनाक्षी सिन्हा बैकलेस सूट पहनकर पहुंची तो तस्वीरें तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो गईं. लोगों ने इस आउटफिट के लिए सोना को जमकर ट्रोल किया गया था.

Advertisement
Advertisement