scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

शादी के 21 साल बाद तलाक ले रहे बेखुदी एक्टर, काजोल संग कर चुके हैं काम

 कमल सदाना
  • 1/8

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल के साथ फिल्म बेखुदी में काम कर चुके एक्टर कमल सदाना और लीजा जॉन अलग होने जा रहे हैं. उन्होंने अपने तलाक की अनाउंसमेंट कर दी है. कपल 21 साल तक शादी के बंधन में रहे और अब अलग होने का फैसला लिया.
 

 कमल सदाना
  • 2/8

Etimes से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा- दो लोग अलग हो जाते हैं और अलग-अलग दिशाओं में जाते हैं. ऐसी चीजें हर जगह हो रही हैं, और हमारा भी उनमें से एक था.

 कमल सदाना
  • 3/8


कमल और लीजा की बात करें तो उन्होंने 1 जनवरी 2000 को उनकी शादी हुई थी. दोनों के इस शादी से दो बच्चे हैं. एक बेटा Angath और एक बेटी Leia. 

Advertisement
 कमल सदाना
  • 4/8


खबरें हैं कि कपल ने अलग रहना शुरू कर दिया है. कमल जहां मुंबई में हैं, तो लीजा अपने पेरेंट्स के साथ गोवा शिफ्ट हो गई हैं. 

 कमल सदाना
  • 5/8


वर्क  फ्रंट पर कमल 90s में पॉपुलर हुए थे. उन्होंने बेखुदी से डेब्यू किया था. ये फिल्म 1992 में आई थी. काजोल फिल्म में उनके अपोजिट रोल में थीं. लेकिन ये फिल्म चली नहीं.
 

 कमल सदाना
  • 6/8

1993 में वो रंग नाम की फिल्म में दिखे. इसमें दिव्या भारती उनके अपोजिट रोल में थी. इस फिल्म को अच्छी सक्सेस मिली थी. वो फौज, बाली उम्र को सलाम, रॉक डांसर, हम हैं प्रेमी, अंगारा, जालसाज, मोहब्बत और जंग जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.
 

 कमल सदाना
  • 7/8


उन्होंने डायरेक्शन में भी किस्मत आजमाई. कमल ने कर्कश और Roar: Tigers of the Sundarbans को डायरेक्ट किया. हालांकि, उन्हें सफलता नहीं मिली. एक्टिंग में भी वो ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाए. 
 

 कमल सदाना
  • 8/8

कमल सदाना मशहूर फिल्म निर्माता ब्रिज सदाना और एक्ट्रेस सईदा खान के बेटे हैं. पिंकविला की खबर के मुताबिक, 21 अक्टूबर 1990 को बृज ने कथित तौर पर अपनी पत्नी और बेटी की हत्या कर खुदखुशी कर ली थी. उस दिन कमल का बर्थडे था.

Advertisement
Advertisement