बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार बीते कुछ वक्त से स्कॉटलैंड में हैं. यहां पर वह अपनी अपकमिंग फिल्म बैल बॉटम की शूटिंग कर रहे हैं. यूं तो खुद अक्षय कुमार और उनके को-स्टार्स शूटिंग के दौरान की तस्वीरें शेयर कर ही रहे हैं लेकिन अब सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें वायरल हुई हैं जिन्हें फैन्स ने अक्षय के साथ खिंचवाया है.
तस्वीरों में अक्षय अपने फैन्स के साथ खड़े तसल्ली से फोटोज खिंचवाते नजर आ रहे हैं. दरअसल हुआ कुछ यूं कि अक्षय कुमार के होटल के बाहर फैन्स की कतार लग गई.
ये सभी फैन्स अपने पसंदीदा सितारे से मिलना और उसके साथ फोटो खिंचवाना चाहते थे. और अक्षय तो जाने ही जाते हैं अपने फैन्स को निराश नहीं करने के लिए.
तो अक्षय होटल से बाहर आ गए और उन्होंने तसल्ली से सभी फैन्स के साथ तस्वीरें खिंचवाईं. तस्वीरों में अक्षय हमेशा की तरह स्पोर्टी लुक में काफी कूल नजर आ रहे हैं.
उन्होंने इस वक्त फिल्म के लिए मूछें रखी हुई हैं और वह अपने फैन्स के साथ सोशल डिस्टेंसिंग मेनटेन करते हुए फोटो खिंचवा रहे हैं.
हाल ही में अक्षय कुमार ने एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह तसल्ली से गुरद्वारे में बैठे नजर आ रहे थे. वे शांति से ध्यान लगा रहे हैं और मन को खुश करने की कोशिश कर रहे हैं.