मैंने प्यार किया' (Maine Pyar Kiya) फेम एक्ट्रेस भाग्यश्री (Bhagyashree) ने हाल ही में चौंका देने वाला खुलासा किया. एक्ट्रेस का कहना है कि पति हिमालय दसानी के पोजेसिव नेचर की वजह से वो शादी के बाद फिल्मी दुनिया से दूर हो गईं.
हिमालय को भाग्यश्री का दूसरे हीरो संग फिल्मों में रोमांस करना पसंद नहीं था. इसलिये उन्होंने शादी के बाद अपने करियर पर फुल स्टॉप लगा गृहस्थ जीवन को संवारना ठीक समझा.
वैसे भाग्यश्री इकलौती ऐसी एक्ट्रेस नहीं हैं जिन्होंने शादी के बाद अपने करियर पर ब्रेक लगाया. भाग्यश्री से पहले नीतू कपूर ने भी ऐसा ही किया था. 1980 में ऋषि कपूर संग शादी कर नीतू कपूर ने नये सफर की शुरुआत की थी. शादी के बाद उन्होंने करियर से पहले अपने नये रिश्तों को संभालना जरूरी समझा.
बबीता अपने समय की जानी-मानी अदाकारा हैं. 1971 में बबीता की शादी कपूर परिवार के बड़े बेटे रणधीर कपूर से हुई थी. शादी के बाद उम्मीद थी कि बबीता फिल्मों में काम करेंगी. पर ऐसा नहीं हुआ और वो भी अपनी शादीशुदा जीवन में बिजी हो गईं.
बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने 2002 में बिजनेसमैन गोल्डी बहल से शादी रचाई थी. शादी के बाद सोनाली बेंद्रे चाहतीं, तो फिल्मों में काम करना जारी रखतीं. पर वो भी ग्लैमर वर्ल्ड से दूरी बनाती दिखीं.
इस लिस्ट में करिश्मा कपूर का नाम भी शामिल है. 2003 में संजय कपूर संग करिश्मा कपूर की धूमधाम से शादी हुई थी. ना तो ये शादी ज्यादा चली और ना ही रिश्ते में बंधने के बाद वो फिल्मों में दिखीं.
2001 में ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की शादी ने हर किसी को सरप्राइज किया था. अक्षय से शादी के बाद ट्विंकल फिल्मों में भले ही नजर ना आई हों. पर हां वो एक अच्छी बिजनेसवुमेन जरूर बन चुकी हैं.
2005 में नम्रता शिरोडकर (Namrata Shirodkar) ने साउथ सुपरस्टर महेश बाबू (Mahesh Babu) संग शादी की थी. शादी के बाद बाकी एक्ट्रेसेस की तरह नम्रता भी फिल्मी दुनिया से गायब दिखीं. एक बात है भले ही इन एक्ट्रेसेस ने शादी के बाद फिल्मों से दूरी बना ली. पर आज भी एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में इनका जलवा बरकरार है. बाकी काम करना ना करना हर किसी की अपनी चॉइस है. है ना?
Photos: Celebs Instagram