असल जिंदगी में हर रिश्ते की अपनी अहमियत होती है, लेकिन भाई-बहन का रिश्ता काफी खूबसूरत होता है. बॉलीवुड में कई ऐसे भाई-बहन हैं, जिनके बीच का प्यार और उनकी बॉन्डिंग काफी जबरदस्त है. भाई दूज के मौके पर आइए जानते हैं बॉलीवुड के ऐसे भाई-बहन के बारे में जिनकी बॉन्डिंग काफी प्यारी है.
सोहा अली खान और सैफ अली खान
सैफ अली खान और उनकी बहन सोहा अली खान की काफी शानदार बॉन्डिंग है. दोनों एक दूसरे के काफी करीब हैं. वे अक्सर अपने परिवार संग टाइम भी स्पेंड करते नजर आते हैं. दोनों का ये बॉन्ड फैंस को बेहद लुभाता है.
अर्पिता खान और सलमान खान
दुनिया का हर व्यक्ति ये बात जनता है कि सलमान खान और उनकी बहन अर्पिता खान के बीच खून का रिश्ता नहीं है, लेकिन दोनों एक दूसरे को काफी मानते हैं. सलमान अर्पिता के काफी करीब हैं. गौरतलब, है कि खान परिवार ने अर्पिता को गोद लिया हुआ है, लेकिन सलमान अपनी बहन पर जान छिड़कते हैं. दोनों के बीच का ये बॉन्ड काफी स्ट्रांग है.
सारा अली खान और तैमूर
अमृता और सैफ की बेटी सारा अली खान और करीना के बेटे तैमूर स्टेप भाई-बहन हैं, लेकिन भाई दूज और राखी के मौके पर सारा तैमूर के साथ तस्वीरें साझा करती नजर आती हैं. तस्वीरों से हम अंदाजा लगा सकते हैं सारा तैमूर के काफी करीब हैं.
अर्जुन कपूर, जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर की दो स्टेप बहनें हैं. जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर. आपको बता दें एक समय था जब अर्जुन अपनी दोनों बहनों से कोई रिश्ता नहीं रखना चाहते थे, लेकिन हाल ही में जाह्नवी और खुशी की मां श्रीदेवी की मौत के बाद अर्जुन अपनी दोनों स्टेप बहनों को लेकर काफी प्रोटेक्टिव हो गए हैं. जाह्नवी अक्सर अपने भाई अर्जुन के साथ दिखाई देती हैं.
सारा अली खान और इब्राहिम अली खान
सारा अली खान और इब्राहिम अली खान एक दूसरे के साथ काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. सारा और इब्राहिम एक दूसरे के साथ काफी टाइम स्पेंड करते हैं. आप दोनों को हॉलिडे पर भी एक साथ देख सकते हैं. आपको बता दें सारा अक्सर भाई इब्राहिम के साथ तस्वीरें शेयर करती नजर आती हैं.
रिद्धिमा कपूर और रणबीर कपूर
रिद्धिमा कपूर और रणबीर कपूर एक दूसरे से काफी प्यार करते हैं. आप दोनों को अक्सर साथ में देख सकते हैं. बता दें रिद्धिमा-रणबीर बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर और एक्ट्रेस नीतू कपूर के बच्चे हैं. रणबीर अपनी बड़ी बहन रिद्धिमा के काफी करीब हैं और सभी महत्वपूर्ण मामलों में उनकी सलाह लेने के लिए भी जाने जाते हैं.
अभिषेक बच्चन और श्वेता नंदा
अभिषेक बच्चन और श्वेता नंदा काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. दोनों बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और एक्ट्रेस जया बच्चन के बच्चे हैं. अभिषेक और श्वेता एक दूसरे के काफी करीब और एक दूसरे से काफी प्यार करते हैं. दोनों के बीच बेहतरीन तालमेल देखने को मिलता है. फैंस दोनों के बॉन्ड को काफी पसंद करते हैं.