कॉमेडी क्वीन भारती सिंह को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके घर पर गांजा बरमाद किया गया था. वहीं भारती के पति हर्ष पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है.
हर्ष लिंबाचिया ने साल 2017 में भारती सिंह से शादी की थी. अब कहने को तो हर्ष लंबे समय से टीवी की दुनिया में सक्रिय रहे हैं, लेकिन भारती से शादी के बाद ही उन्हें लाइमलाइट में आने का मौका मिला.
जो हर्ष लिंबाचिया पहले सिर्फ एक राइटर के रूप में जाने जाते थे, अब वे होस्ट कम कॉमेडियन बन चुके हैं. वे भी भारती सिंह की ही तरह लोगों का बढ़िया मनोरंजन करते हैं.
ये बात कम ही लोगों को पता है कि कॉमेडी सर्कस के कई सीजन में हर्ष ने बतौर राइटर काम किया था. वे सभी कलाकारों की स्क्रिप्ट लिखा करते थे. उन्होंने कॉमेडी सर्कस के तानसेन, कॉमेडी नाइट बचाओ, कॉमेडी नाइट लाइव जैसे शोज की स्क्रिप्ट लिखी है.
वहीं हर्ष लिंबाचिया को पीएम नरेंद्र मोदी की फिल्म में डायलॉग्स लिखने का भी सुनहरा मौका मिला था. उनके करियर में वो एक बड़ा ब्रेक था. हर्ष ने उस रोल को बखूबी निभा लिया था. उनके काम को पसंद किया गया.
लेकिन भारती से शादी के बाद हर्ष के करियर ने अलग ही उड़ान भरी थी. उन्होंने H3 Productions के नाम से अपनी एक प्रोडक्शन कंपनी तक खोल ली थी. उस कंपनी के जरिए हर्ष को काफी सफलता मिली.
हर्ष ने बतौर निर्माता कलर्स चैनल पर खतरा खतरा खतरा के जरिए अपना डेब्यू किया था. उस शो को काफी पसंद किया गया. शो में किए जाने वाले हर टास्क को सभी एन्जॉय किया था.