भोजपुरी की सेंसेशनल क्वीन मोनालिसा को देखकर बस यही कहने का मन करता है, क्या अदा...क्या जलवे! मोनालिसा का हर अंदाज देखने लायक होता है. वेस्टर्न से लेकर इंडियन लुक तक, मोनालिसा की चार्मिंग स्माइल उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा देती है.
मोनालिसा ने अब खूबसूरत ब्लैक साड़ी में फोटोज शेयर करके फैंस को एक बार फिर से मदहोश कर दिया है. मोनालिसा इस लुक में सुपर स्टनिंग लग रही हैं.
मोनालिसा की ब्लैक साड़ी के बॉर्डर पर खूबसूरत मिरर वर्क है. एक्ट्रेस ने साड़ी के साथ ब्लैक हॉल्टरनेक ब्लाउज कैरी किया है, जिसपर खूबसूरत एम्ब्रॉयडरी हुई है. एक्ट्रेस ने अपनी गॉर्जियस ब्लैक साड़ी के साथ ब्लैक चूड़ियां भी पहनी हुई हैं. ईयररिंग्स और फिंगर रिंग्स के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक को कंप्लीट किया है.
ब्लैक गॉर्जियस साड़ी संग मोनालिसा का मेकअप भी कमाल का है. एक्ट्रेस ने अपनी आंखों पर ब्लैक आईशैडो और शिमरी आईलाइनर के साथ ग्लैम लुक दिया है. रेड ग्लॉसी लिपस्टिक और माथे पर छोटी सी बिंदी मोनालिसा के लुक में चार चांद लगा रही है.
एक्ट्रेस की तस्वीरों को अब तक हजारों फैंस लाइक कर चुके हैं. कमेंट सेक्शन में फायर और हार्ट इमोजी की बाढ़ आ गई है. फैंस मोनालिसा की तारीफों के पुल बांध रहे हैं.
भोजपुरी सिनेमा में तहलका मचाने के बाद मोनालिसा इन दिनों स्टार प्लस के शो स्मार्ट जोड़ी में नजर आ रही हैं. मोनालिसा ने इस शो में अपनी पति संग पार्टिसिपेट किया है. दोनों को काफी पसंद किया जा रहा है.
मोनालिसा की फोटोज देखने के बाद हम तो कही कहेंगे कि इंडियन हो या फिर वेस्टर्न मोनालिसा हर लुक में कयामत ढाती हैं और अपने फैंस को क्रेजी कर देती हैं.