भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा अपने सिजलिंग अवतार और कातिलाना अदाओं से फैंस के बीच चर्चा में बनी रहती हैं. कभी ट्रेडिशनल लुक में तो कभी बिकिनी में अपनी फोटोज शेयर कर मोनालिसा, अपने चाहने वालों की धड़कन तेज करती हैं. एक्ट्रेस का हर एक पोस्ट वायरल हजारों लाइक्स के साथ वायरल रहता है. आइए देखें मोनालिसा के कुछ वायरल बिकिनी लुक्स.
स्विमिंग पूल साइड मोनालिसा की यह तस्वीर काफी वायरल हुई थी. ब्लैक बिकिनी में एक्ट्रेस ने अपनी कर्वी फिगर बखूबी फ्लॉन्ट किया था.
पेस्टल ग्रीन बिकिनी में मोनालिसा अपने रेगुलर बिकिनी लुक्स से जरा अलग नजर आईं. पूल साइड से उनकी इस पोस्ट पर एक लाख से भी ज्यादा लोगों के लाइक्स थे.
नीला समंदर और नीले आउटफिट में मोनालिसा ने कहर ढा दिया था. उनकी इस तस्वीर में मोनालिसा ने बिकिनी ना सही पर ग्लैमरस वेस्टर्न ड्रेस में किलर लुक्स फ्लॉन्ट किए थे.
मोनालिसा अपने वेकेशन पिक्स का सही इस्तेमाल करना जानती हैं. उन्होंने ये तस्वीर मालदीव वेकेशन में उनके खूबसूरत पलों का बचाान करती है.
ब्लू प्रिंटेड बिकिनी में मोनालिसा की इस पोस्ट पर फैंस दीवाने हो गए थे. अपनी खूबसूरत स्माइल के साथ मोनालिसा ने बिकिनी में अपनी इस फोटो से फैंस का दिन बना दिया.
इस फोटो में स्विमवियर पहनी मोनालिसा गजब ढा रही हैं. इस पोस्ट के लाइक्स भी डेढ़ लाख के पार हैं.
मोनालिसा ने ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन अपने जितने जलवे दिखाए हैं उनमें से एक्ट्रेस का बाथटब फोटोशूट काफी पॉपुलर हुआ था. ब्लैक बिकिनी और रेड प्रिंटेड श्रग कैरी किए बाथटब में मोनालिसा का यह पोज फैंस को काफी पसंद आया था.
उन्होंने अपने इस फोटोशूट को अपने कमाल के पोज से और भी बेहतरीन बना दिया है. उनकी यह स्टनिंग पिक्स भला कैसे किसी का ध्यान ना खींचे.