भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी खबरों में बनी हैं. रिपोर्ट्स हैं कि रानी ने बॉयफ्रेंड मनदीप बमरा (Mandeep Bamra) संग ब्रेकअप कर लिया है. दोनों ने एक-दूसरे के प्यार में थे और शादी करने की प्लानिंग कर रहे थे.
स्पॉटबॉय ने सोर्स के हवाले से लिखा, अब मनदीप और रानी अलग हो गए हैं. रानी और मनदीप का रिलेशन काफी मजबूत था. दोनों की फैमिली भी इन्वॉल्व थीं और दोनों शादी की प्लानिंग कर रहे थे.
हालांकि, अब दोनों के बीच चीजें खराब हो गई हैं और रानी ने ब्रेकअप कर लिया है. दोनों ने सोशल मीडिया पर भी एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया है. जब रानी से इस बारे में बात की गई तो वो इस पर कुछ भी कहने से बचती नजर आईं.
बता दें कि इस साल वेलेंटाइन्स डे पर रानी ने सोशल मीडिया पर अपने रिलेशनशिप की अनाउंसमेंट की थी. उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातीचत में कहा था- हां ये लव कम अरेंज मैरिज होगी. मैंने अपने रिलेशन को इंस्टा ऑफिशियल भी कर दिया है.
मैरिज प्लान्स के बारे में उन्होंने कहा था- मैं वेडिंग डेट कंफर्म नहीं कर सकती, क्योंकि पता नहीं ये कब होगी. मनदीप और मैं लंबे समय से दोस्त हैं. मैंने अपने क्लोज दोस्तों को भी इसके बारे में नहीं बताया. ये सभी के लिए शॉकिंग सरप्राइज होगा.
हालांकि, अब रानी के ब्रेकअप की खबरें हैं.
वर्क फ्रंट पर मनदीप भी एक एक्टर हैं. वो बेपनाह प्यार और कुंडली भाग्य जैसे शोज में नजर आ चुके हैं. वहीं रानी चटर्जी पॉपुलर नाम हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री का चमकता सितारा हैं.
रानी चटर्जी ने खतरों के खिलाड़ी 10 में भी हिस्सा लिया. इस शो में उनकी जर्नी बहुत लंबी नहीं रही थी. वो काफी जल्द शो से आउट हो गई थीं.