भोजपुरी एक्ट्रेस और लाखों दिलों की धड़कन एक्ट्रेस रानी चटर्जी जल्द ही दुल्हन का जोड़ा पहनने वाली हैं. आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में रानी चटर्जी ने शादी को लेकर अपने प्लान्स के बारे में चर्चा की. इस इंटरव्यू में रानी चटर्जी ने अपने बॉयफ्रेंड के बारे में भी बताया है.
रानी ने कहा-‘मेरे फैन्स मुझसे अक्सर ये पूछा करते थे कि रानी जी आप शादी कब करोगी, और बहुत सारे लोग गूगल पर सर्च करते थे कि मेरी शादी हुई है या नहीं हुई है, तो मैं आजतक के जरिए ये बताना चाहती हूं कि हां मैं प्यार में हूं और अब मैं बहुत जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हूं ’.
शादी की डेट के बारे में बात करते हुए रानी कहती हैं- ‘मैं महाराष्ट्र की रहने वाली हूं और मनदीप बामरा पंजाब से हैं. तो जैसा कि हर लव स्टोरी में होता है शादी से पहले किसी ना किसी बात पर घरवालों को राजी करवाना पड़ता है तो उसी तरह हमें भी अभी थोड़ा सा वक्त और लगने वाला है'.
'मैं अपनी शादी को लव मैरेज नहीं अरेंज मैरेज का नाम देना चाहती हूं. इसलिए अगर सब कुछ नॉर्मल रहा तो मैं आजतक को भी अपनी शादी में जरूर इन्वाइट करूंगी’.
अपने होने वाले जीवनसाथी के बारे में बात करते हुए रानी चटर्जी कहती हैं- ‘हम लगभग 3 सालों से एक दूसरे को जानते हैं लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि ना तो उन्हें पता था कि मैं एक्ट्रेस हूं और ना ही मुझे पता कि वो क्या काम करते हैं, लेकिन जैसे जैसे हम एक दूसरे को जानने लगे और पसंद करने लगे तो हमने सोचा कि क्यों ना अब इस दोस्ती तो शादी में बदल दिया जाए’.
रानी चटर्जी ने हाल ही में वैलेंटाइन्स डे के मौके पर बॉयफ्रेंड मनदीप बामरा संग अपनी रोमांटिक फोटो शेयर की थी. उन्होंने फोटो साझा कर लिखा था- 'चलो आगे बढ़ें. इस कहानी की शुरुआत करें'. अब इस इंटरव्यू के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि रानी अपनी शादी की कहानी को आगे बढ़ाने की बात कर रही थीं.
रानी के बॉयफ्रेंड मनदीप बामरा ने भी एक्ट्रेस के साथ फोटोज शेयर करते रहते हैं. उन्होंने रानी संग अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर कर एक्ट्रेस के लिए अपना प्यार जाहिर किया था. वे लिखते हैं- 'मुझे पसंद और प्यार के बीच का अंतर नहीं पता, पर मैं इसका मतलब तुम्हारे साथ जरूर ढूंढना चाहूंगा. लव यू स्वीटहार्ट हमेशा'.