scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

मुस्लिम परिवार से हूं, हीरोइन बनने निकली तो सुनने पड़े ताने, एक्ट्रेस ने सुनाया दर्द

भोजपुरी एक्ट्रेस सबा खान
  • 1/8

भोजपुरी इंड्रस्ट्री की अभिनेत्री और मॉडल सबा खान अपनी खूबसूरती के लिए सुर्खियों में रहती है. सबा खान ने आजतक से बातचीत में बताया कि क्यों उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री में काम करने को चुना. इसके अलावा उन्होंने अपनी जिंदगी के बारे में भी खुलासे किए. सबा ने बताया कि कैसे वह मुस्लिम परिवार से आती हैं और इसकी वजह से उन्हें बॉलीवुड में जाने की इजाजत नहीं थी. 

भोजपुरी एक्ट्रेस सबा खान
  • 2/8

सबा खान ने कहा, 'मुझे बचपन से ही अभिनय करने का शौक था, लेकिन मैं एक मुस्लिम परिवार से आती हूं. हमारे यहां लड़कियों को इस पेशे में जाने की इजाजत नहीं दी जाती है. लेकिन मैंने अपने सपनों के साथ समझौता ना करते हुए इस फील्ड में आने का फैसला किया. मेरा परिवार मुझे हमेशा ही ताने मारता था कि आप फिल्म जगत में कुछ नहीं कर पाउंगी. ये दुनिया आपके लिए नहीं.' 

भोजपुरी एक्ट्रेस सबा खान
  • 3/8

उन्होंने आगे कहा, 'जब मैं एक्टिंग या डांस क्लास जाती थी तब भी मेरी फैमिली मुझे बहुत कुछ बुरा भला कहती थी. उन्होंने मुझे अपने से अलग भी कर दिया था. लेकिम मैंने हिम्मत नहीं हारी और आज संघर्ष करते हुए मैंने सब को गलत साबित कर दिया है. यही नहीं में आज इकलौती फैमिली मेंबर हूं, जो कमाती है और मेरी ही कमाई से आज मेरा घर चल रहा है. तो बस यही कहूंगी किसी और से मत सीखिए, मेहनत कीजिए कामयाबी जरूर मिलेगी.

Advertisement
भोजपुरी एक्ट्रेस सबा खान
  • 4/8

आजतक से इंटरव्यू के दौरान सबा ने बताया कि उनके करियर की शुरुआत कैसी थी. उन्होंने कहा, 'मेरे करियर की शुरुआत बड़े ही रोचक ढंग से हुई है, जो मुझे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने दी है. इस कंपनी के एमडी रत्नाकर कुमार ने मेरे अंदर की प्रतिभा को पहचाना और मुझे अपनी कंपनी के साथ जोड़ने का फैसला किया, जिसके लिए मैं उनकी बहुत आभारी हूं. मैं लकी थी कि मुझे चुना गया और मेरे साथ काम करने का अनुबंध किया गया.'

भोजपुरी एक्ट्रेस सबा खान
  • 5/8

भोजपुरी इंडस्ट्री के बारे में बात करते हुए सबा खान कहती हैं, 'अगर आज के दौर में भोजपुरी इंडस्ट्री को लॉन्चिंग पेड की तौर पर देखे तो ये इंडस्ट्री अन्य इंडस्ट्रियों से काफी बेहतर है. यहां पर आपके अंदर के टेलेंट को देखा जाता है ना कि आपका बैकग्राउंड. अगर हम अन्य सिनेमा जगत की बात करें तो हर इंडस्ट्री में आप देख सकते हैं कि वहां परिवारवाद है.

जिनके परिवार में पहले से ही अभिनेता या अभिनेत्री हैं वही उस इंडस्ट्री में उतार रहे हैं.निर्माता-निर्देशक उन्हीं लोगों के बच्चों को तवज्जो देते हैं, जो पहले से मनोरंजन जगत में काम कर रहे हैं. लेकिन भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री ऐसी नहीं है. यहां पर टैलेंटेड लोगों की कदर की जाती है. अभी तक मैं जितने भी लोगों से मिली हूं वह सभी मेरे साथ बहुत ही आदर और सम्मान के साथ मिले हैं और मुझे अच्छा काम ऑफर किया गया है.

भोजपुरी एक्ट्रेस सबा खान
  • 6/8

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री पर हमेशा से ही अश्लीलता फैलने का आरोप लगता आया है. इस पर सबा खान कहती हैं, 'जी हां, आप ने सही कहा है कि भोजपुरी इंडस्ट्री में कुछ हैं जो अश्लील गाने बनाते है. लेकिन सभी को एक निगाह से देखना भी सही नही है. बहुत से ऐसे फिल्ममेकर्स है जो गंदा काम नहीं करते हैं. वो एक बड़ी मशहूर कहावत है कि शरीर का कोई अंग सड़ गया हो तो उसे काट कर अलग किया जाता है ना कि पूरा शरीर खत्म कर दिया जाता है. उसी तरह धीरे-धीरे इंडस्ट्री से अश्लीलता और गानों के नाम पर मनोरंजन के नाम पर फुहड़ता खत्म हो रही है. ये एक अच्छी बात है भोजपुरी दुनिया के भविष्य के लिए. यहां पर भी अच्छे कंटेट की फिल्में व एलबम्स अब बन रहे हैं.'

भोजपुरी एक्ट्रेस सबा खान
  • 7/8

सबा खान मुंबई की रहने वाली हैं. इसपर उन्होंने कहा, 'मैंने देखा है कि मुंबई में लोग सपने लेकर आते हैं और अपने सपनों को पूरा करते हैं. इस मामले में मैं खुद को लकी मानती हूं, क्योंकि मैं तो मुंबई की ही रहने वाली हूं. मैं इस इंडस्ट्री में आकर अपना सपना पूरा क्यों न करूं. मुंबई ने हर सपने देखने वाले, हर मेहनत करने वाले को बदले में बहुत कुछ दिया है, बनाया है और अब मेरी बारी है. मुझे बहुत अच्छे से भोजपुरी बोलनी नहीं आती है, लेकिन थोड़ी बहुत बोल लेती हूं.'

सबा खान
  • 8/8

उन्होंने आगे कहा, 'धीरे-धीरे इसे और सीखने की कोशिश कर रही हूं, क्योंकि भोजपुरी भाषा बड़ी ही प्यारी भाषा है. इसमें बहुत ही ज्यादा मिठास है और मुझे ये भाषा बहुत पसंद है. वैसे मुझे हिंदी और ओटीटी प्रोजेक्ट्स के भी ऑफर्स आ रहे है लेकिन मैं फिलहाल भोजपुरी फिल्मों पर ध्यान दे रही हूं. मेरा मानना है स्लो एंड स्टडी विंस द रेस और अभी तो ये मेरी शुरुआत है बस आपका प्यार चाहिए.'

Advertisement
Advertisement