scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

कभी लिट्टी-चोखा बेचते थे Khesari Lal Yadav, आज हैं भोजपुरी किंग

खेसारी लाल यादव
  • 1/8

इन दिनों भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार्स खेसारी लाल यादव और पवन सिंह जुबानी जंग को लेकर सुर्खियों में छाये हुए हैं. कभी करीबी दोस्त रहे खेसारी लाल और पवन सिंह अब एक-दूसरे पर जमकर निशाना साधते नजर आ रहे हैं. एक तरफ जहां पवन सिंह खुद को खेसारी लाल यादव से बड़ा स्टार साबित करने में लगे हैं. वहीं खेसारी लाल ने भी बिना नाम लिये पवन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि 'मंच पर दारू पीकर नहीं जाना चाहिये.' 
खैर, दोस्तों के बीच शुरू हुई ये तकरार पता नहीं कब खत्म होगी. इसलिये बिना देरी किये एक नजर खेसारी लाल की जिंदगी पर डालते हैं. जानते हैं कि कैसे देखते ही देखते खेसारी लाल भोजपुरी सिनेमा का बड़ा नाम बन गये. 

खेसारी लाल यादव
  • 2/8

बहुत कम लोग जानते हैं कि भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का असली नाम शत्रुघन यादव था. पर वो कहते हैं कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में नाम का बोलबाला है. इसलिये शत्रुघन यादव ने भी अपना नाम बदल कर खेसारी कर लिया था. 

खेसारी लाल यादव
  • 3/8

खेसारी लाल यादव वो सितारे हैं, जिन्होंने मेहनत और हुनर के दम सफलता की नई किताब लिख डाली है. कभी दिल्ली की सड़कों पर लिट्टी-चोखा का ठेला लगाने वाले खेसारी लाल अब एंटरटेनमेंट जगत के लोकप्रिय सितारे बन चुके हैं. 

Advertisement
खेसारी लाल यादव
  • 4/8

उनकी गायकी के फैन सिर्फ भोजपुरी सिनेमा तक ही सीमित नहीं हैं. खेसारी लाल की गायिकी का जादू हर किसी के सिर चढ़ कर बोलता है. कभी पाई-पाई को मोहताज खेसारी लाल अपनी गायिकी के दम पर आज एक लग्जरी लाइफ जी रहे हैं.

खेसारी लाल यादव
  • 5/8

रिपोर्ट्स के मुताबिक, खेसारी लाल ने पटना शहर में एक आलीशान घर ले रखा है. पटना के अलावा मुंबई भी उनका एक फ्लैट है. खेसारी लाल को महंगी गाड़ियों का भी काफी शौक है. 
 

खेसारी लाल यादव
  • 6/8

खेसारी लाल BMW, लैंड रोवर, टोयोटा और फॉर्च्यूनर जैसी गाड़ियों के मालिक हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2021 में खेसारी लाल की नेट वर्थ  2-3 मिलियन डॉलर है. एक फिल्म के लिये खेसारी लाल  50 से 60 लाख रुपये वसूलते हैं. इसके अलावा वो विज्ञापनों से भी अच्छी खासी कमाई करते हैं.

खेसारी लाल यादव
  • 7/8

खेसारी लाल बिग बॉस 13 का भी हिस्सा रह चुके हैं. उनकी पॉपुलैरिटी को देख कर लगा था कि वो बिग बॉस हाउस में लंबी पारी खेलेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. खेसारी लाल चंद दिनों में भी बिग बॉस हाउस से बाहर हो गये थे.

खेसारी लाल यादव
  • 8/8

खेसारी लाल यादव इन दिनों अपनी फिल्म 'डोली सजा के रखना' को लेकर भी चर्चा में हैं. फिल्म में उनकी को-स्टार आम्रपाली दुबे हैं. इससे पहले खेसारी लाल और आम्रपाली ने 'आशिकी' में भी साथ काम किया था. फिल्म में दोनों की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आई थी. 

PHOTOS: Khesari Lal Yadav Instagram

Advertisement
Advertisement