बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर 18 जुलाई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. वह उन ऐक्ट्रेसेस में से एक हैं जिन्होंने अपने दम पर एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. इससे पहले वह यशराज फिल्म्स में बतौर असिस्टेंट काम करती थीं.
अपने टैलेंट और स्किल्स के साथ भूमि ने दर्शकों के दिल में खुद के लिए जगह बनाई. स्टार किड न होने के बाद भी भूमि ने अलग छाप छोड़ी है.
पहली फिल्म 'दम लगा के हइशा' के प्रमोशन के दौरान भूमि ने बताया था कि वह शाहरुख खान और सलमान खान की बड़ी फैन हैं और उनके साथ फिल्म करना चाहेंगी.
शानू शर्मा फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी कास्टिंग डायरेक्टर हैं. बहुत से लोगों को यह बात नहीं मालूम होगी कि एक्ट्रेस बनने से पहले भूमि ने यशराज फिल्म्स के लिए शानू की असिस्टेंट के रूप में काम किया था.
फिल्म 'दम लगा के हइशा' के वक्त भूमि खुद असिस्टेंट डायरेक्टर थीं. उन्होंने 100 लड़कियों के ऑडिशन लिए लेकिन कोई समझ नहीं आया.
बाद में लड़कियों को भूमि ने खुद कुछ सीन्स करके समझाने की कोशिश की लेकिन उनकी एक्टिंग को ही कास्टिंग टीम और डायरेक्टर ने इतना पसंद कर लिया कि भूमि को ही कास्ट करने का फैसला ले लिया गया.
एक्ट्रेसेस जहां फिल्म करने के लिए वजन कम करती हैं, वहीं, भूमि ने 30 किलो वजन बढ़ाया था. भूमि पेडनेकर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई फिल्म 'दुर्गामती' में नजर आई थीं.