भूमि पेडनेकर बॉलीवुड की स्टाइलिश डीवा में से एक हैं. एथनिक से लेकर अर्बन तक किसी भी स्टाइल को भूमि कैरी करना जानती हैं. साथ ही उनके लुक्स संस्कारी से सेक्सी तक हर तरह के होते हैं. अब भूमि पेडनेकर ने अपनी नई फोटोज से इंटरनेट का टेम्परेचर बढ़ा दिया है.
भूमि पेडनेकर ने इंस्टाग्राम पर अपनी नई फोटोज को शेयर किया है. इन फोटोज में भूमि ने क्रीम कलर की नेट कवर वाली बॉडीकॉन ड्रेस पहनी हुई है. इस सेक्सी ट्रांसपेरेंट ड्रेस में भूमि का लुक देखने लायक है.
इस सेक्सी ड्रेस के साथ भूमि पेडनेकर ने ब्लू लॉन्जरे पहनी हुई है. नेट वाली ड्रेस के अंदर उनकी लॉन्जरे भी देखी जा सकती है, जो काफी अच्छी लग रही है. अपने आउटफिट के साथ भूमि की अदाएं भी जबरदस्त हैं.
उनके लुक्स और एक्सप्रेशन काफी कातिलाना हैं. भूमि पेडनेकर ने अपनी बालों को आगे से ब्रेड स्टाइल में बनाया है और बाकी खुले छोड़े हुए हैं. उन्होंने ब्राउन शेड पर ध्यान देते हुए अपना मेकअप किया है. भूमि ने अपने चेहरे के फीचर्स को अपने मेकअप के साथ उभारा है. उनका आई मेकअप काफी सुन्दर लग रहा है.
यह पहली बार नहीं है जब भूमि पेडनेकर ने अपने सेक्सी और दिलकश अंदाज को सोशल मीडिया पर देखा गया हो. इससे पहले भी कई बार वह अपनी हॉट फोटोज शेयर कर फैंस का दिल जीत चुकी हैं.
फैंस को भी भूमि पेडनेकर का यह अंदाज काफी पसंद आता है. भूमि ने समर लुक को शेयर किया है, जिसे फैंस पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, 'मुझे उनके बालों से प्यार हो गया है.' दूसरे ने लिखा, 'तुम तो टेम्परेचर बढ़ा रही हो भूमि.'
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो भूमि पेडनेकर इन दिनों अपनी फिल्म लेडी किलर की शूटिंग में व्यस्त हैं. भूमि के साथ इस फिल्म में अर्जुन कपूर नजर आने वाले हैं. दोनों मनाली में फिल्म को शूट कर रहे हैं.
फिल्म लेडी किलर को डायरेक्टर अजय बहल बना रहे हैं. इसके अलावा भूमि डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म रक्षा बंधन में अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी. उनके पास गोविंदा मेरा नाम फिल्म भी है. इसमें वह विक्की कौशल और कियारा आडवाणी के साथ काम कर रही हैं.