scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

कभी बढ़ाया वजन, कभी बनीं बूढ़ी दादी, ये हैं भूमि के शानदार किरदार

भूम‍ि पेडनेकर
  • 1/9

भूमि पेडनेकर की फिल्म दुर्गामती का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में भूमि का अलग ही रूप देखने को मिल रहा है. लेक‍िन इससे पहले भी भूमि ने फिल्मों में अपने किरदारों से दर्शकों के दिल में जगह बनाई है. अपनी डेब्यू फिल्म दम लगा के हईशा में वजन बढ़ाने से लेकर सांड की आंख में बूढ़ी दादी तक, हर किरदार में भूमि ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी. आइए एक नजर उनके इन यादगार किरदारों की तरफ डालें. 

दम लगा के हईसा
  • 2/9

फिल्म दम लगा के हईशा में भूमि पेडनेकर ने काफी वजन वाली एक महिला का किरदार निभाया था. यह उनकी डेब्यू मूवी थी और अपनी पहली ही फिल्म में भूमि ने एक मोटी औरत बनकर दर्शकों की वाहवाही लूटी. फिल्म और फिल्म में भूमि के काम को काफी पसंद किया गया. 

बाला
  • 3/9

बाला में भूमि ने एक सांवली लड़की का किरदार निभाया था. भूमि ने अपना कैरेक्टर बखूबी निभाया था. अपने किरदार को पकड़कर रखा था.

Advertisement
लस्ट स्टोरीज
  • 4/9

नेटफ्ल‍िक्स मूवी लस्ट स्टोरीज में भूमि पेडनेकर ने एक नौकरानी का किरदार निभाया था. इस कैरेक्टर में भी भूमि शानदार लगीं. उन्होंने अपने रोल के साथ पूरा न्याय किया जिस कारण उनके काम को दर्शकों का भी प्यार मिला. 

टॉयलेट एक प्रेम कथा
  • 5/9

टॉयलेट एक प्रेम कथा में भ‍ूमि अक्षय कुमार के साथ नजर आईं. वे एक सशक्त महिला के किरदार में फिल्म में दिखीं. हालांकि उनके लुक्स में ज्यादा कुछ बदलाव नहीं था पर उनके किरदार को खूब सराहना मिली. 

सोनच‍िड़‍िया
  • 6/9

सोनच‍िड़‍िया फिल्म में भूमि ने सशक्त महिला का कैरेक्टर प्ले किया था. उनका लुक गांव की महिला के लुक में ढाला गया था जिसमें भूमि ने अपनी एक्ट‍िंग से चार चांद लगाए. 
 

सांड की आंख
  • 7/9

सांड की आंख में भमि और तापसी पन्नू दोनों ही एक्ट्रेसेज बुजुर्ग महिला के किरदार में नजर आईं थी. दोनों ने शूटर दादी का किरदार निभाया. भूमि इसमें भी बेहद कमाल की नजर आईं. उन्होंने ना सिर्फ अपने रंग-रूप और चाल-ढाल को किरदार के अनुरूप बदला बल्क‍ि बोलने के लहजे और एक्ट‍िंग में भी वो दम दिखाया. 

पति पत्नी और वो
  • 8/9

इस फिल्म में भूमि का ग्लैमरस अंदाज देखने को मिला. उन्होंने एक मिडिल क्लास वाइफ का रोल प्ले किया था. इसमें कैरेक्टर के मुताबिक उनका ग्लैमर और रौब खुलकर सामने आया.  

दुर्गामती
  • 9/9

दुर्गामती का ट्रेलर अभी रिलीज हुआ है. इसमें भी भूमि का अलग कैरेक्टर देखने को मिल रहा है. हालांकि दर्शक भूमि की एक्ट‍िंग को मिली-जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं, पर लुक के मामले में  भूमि अपनी अन्य फिल्मों की तरह ही फिर एक बार अलग नजर आई हैं. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement