scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

हरे-भरे पौधों से सजा है भूमि पेडनेकर का आशियाना, देखें फोटोज

भूमि पेडनेकर
  • 1/9

बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर उन सेल‍िब्रिटीज में से हैं जो पर्यावरण के प्रति बेहद सजग रहते हें, साथ ही दूसरों को भी जागरुक करते हैं. एक्ट्रेस का घर भी उनके पर्यावरण प्रेम का उदाहरण पेश करता है. भूमि के मुंबई स्थित सी-फेस‍िंग अपार्टमेंट में हर‍ियाली चारों ओर देखी जा सकती है. बालकनी से लेकर छत और इनडोर में भी भूमि ने पौधों की प्लांट‍िंग की हुई है. 

भूमि पेडनेकर का घर
  • 2/9

भूमि पेडनेकर अक्सर अपने घर की फोटोज शेयर करती रहती हैं. इनमें उनके घर के कमरों के अलावा पौधें भी देखे जा सकते हैं. एक्ट्रेस के घर के अध‍िकांश कोनों में हर‍ियाली देखी जा सकती है. 
 

भूमि पेडनेकर
  • 3/9

यह कहना गलत नहीं होगा कि भूमि ने अपने इस सी-फेसिंग अपार्टमेंट को छोटे से गार्डन में तब्दील कर दिया है. कई बार एक्ट्रेस ने होम-ग्रोन वेज‍िटेबल्स और फलों को भी फैंस के साथ साझा किया है. 
 

Advertisement
भूमि पेडनेकर
  • 4/9

उनके लिविंग रूम को देखें तो यह भी कमाल का है. उनके इस कमरे में बड़ा सा शैंडेल‍ियर और सोफा कॉर्नर है. उनका यह ब्राइट बेडरूम बेहद खूबसूरत है. 

भूमि पेडनेकर
  • 5/9

भूमि ने अपने घर को पौधों के अलावा एंटीक डेकोरेट‍िव आइटम्स से सजाए हैं. वुडेन क्लॉक, वुडेन शोकेस, लैंप्स से सजा उनके दूसरे कमरे भी लाजवाब हैं. 

भूमि पेडनेकर
  • 6/9

भूमि के घर में आध्यात्म‍िक पेंट‍िंग्स भी हैं. उन्होंने अपनी एक तस्वीर साझा की थी जब बुद्धा की पेंट‍िंग और श‍िव-पार्वती की फोटो उनके बैकग्राउंड में देखी जा सकती है. 

भूमि पेडनेकर
  • 7/9

एक्ट्रेस के घर का पूजा स्थान भी शानदार है. इस तस्वीर में भूमि पूजा करती देखी जा सकती हैं. उनके इस पूजा स्थल में वुडेन क्राफ्टेड मंद‍िर रखा हुआ है.

भूमि पेडनेकर
  • 8/9

उन्होंने अपने किचन से भी वीड‍ियो शेयर की थी. एक्ट्रेस का किचन एर‍िया काफी स्पेश‍ियस नजर आ रहा है. उन्होंने अपने घर में फिल्म से जुड़ी तस्वीरें भी लगाई हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि भूमि को सिनेमा से प्यार है. 

भूमि पेडनेकर-राजकुमार राव
  • 9/9

वर्कफ्रंट की बात करें तो भूमि पेडनेकर जल्द ही राजकुमार राव के साथ फिल्म बधाई दो में नजर आने वाली हैं. हाल ही में फिल्म की शूट‍िंग पूरी हुई है. उन्होंने राजकुमार के साथ एक वीड‍ियो शेयर कर रैप की अनाउंसमेंट की थी.   

Advertisement
Advertisement
Advertisement