scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

पेशे से वकील हैं भूमि पेडनेकर की जुड़वा बहन, तस्वीरों में देखें ग्लैमरस अंदाज

भूमि संग उनकी बहन
  • 1/8

एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने कमाल के अभिनय से सभी का दिल जीता है. उनका ग्लैमरस अंदाज भी हमेशा सभी का ध्यान खींचता है और उनकी हर फोटो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती दिख जाती है.

भूमि संग उनकी बहन
  • 2/8

लेकिन अब बात सिर्फ भूमि पेडनेकर की नहीं होती है, उनकी जुड़वा बहन समीक्षा पेडनेकर भी कम ग्लैमरस नहीं हैं. सोशल मीडिया पर भूमि की बहन भी काफी एक्टिव रहती हैं और हाल ही में उनकी कई फोटोज ट्रेंड भी की हैं.

समीक्षा
  • 3/8

भूमि की जुड़वा बहन ने खुद को बॉलीवुड और फिल्मों से जरूर दूर रखा है, लेकिन उनका स्टाइल और फैशन सभी को इंप्रेस कर गया है. कहने को वे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सक्रिय नहीं हैं, लेकिन उनका अंदाज बड़े-बड़े सेलेब्स को टक्कर दे रहा है.

Advertisement
समीक्षा
  • 4/8

पेशे से भूमि की बहन एक वकील हैं. वे अपने प्रोफेशन में काफी खुश हैं और वहां शानदार काम कर दूसरों को भी इप्रेस कर रही हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर तो वे हमेशा अपनी बहन की वजह से सुर्खियों में रहती हैं.
 

भूमि संग उनकी बहन
  • 5/8

दोनों भूमि और समीक्षा एक दूसरे से इतना मेल खाती हैं कि कई मौकों पर ये बता पाना मुश्किल रहता है कि कौन भूमि है और कौन समीक्षा. दोनों का कई मौकों पर फैशन सैंस भी एक सा ही रहता है.

भूमि संग उनकी बहन
  • 6/8

भूमि भी समीक्षा संग कई फोटोज  शेयर करती रहती हैं. हर फोटो में इन बहनों का प्यार और जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिल जाती है. फैन्स भी लगातार यही सवाल करते हैं कि क्या समीक्षा अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगी?

भूमि संग उनकी बहन
  • 7/8

अब वकालत को छोड़ समीक्षा बॉलीवुड में कदम रखती हैं, ऐसा मुश्किल ही लगता है. लेकिन वे फैशन के मामले में अपनी बहन से भी चार कदम आगे निकल जाएं, तो हैरानी नहीं होगी.
 

भूमि संग उनकी बहन
  • 8/8

सोशल मीडिया पर समीक्षा का फैशन सैंस चर्चा का विषय है. ग्लैमरस फोटोशूट से लेकर दिलकश अदाओं तक, भूमि की बहन का हर अंदाज फैन्स को फिदा कर रहा है.

Photo Credit- Samiksha Instagram

Advertisement
Advertisement