scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

एक्टर नहीं बनते तो अच्छे सेक्स उपचार डॉक्टर होते रणवीर सिंह: भूमि पेडनेकर

भूमि पेडनेकर
  • 1/9

बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर को लगता है कि रणवीर सिंह एक्टर नहीं बनते तो वह एक अच्छे सेक्सोलॉजिस्ट साबित हो सकते थे. दरअसल भूमि नेहा धूपिया के चर्चित टॉक शो नो फिल्टर नेहा का हिस्सा बनी थीं जहां पर रणवीर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "रणवीर एक अच्छा सेक्स उपचार डॉक्टर बन सकता था."

भूमि पेडनेकर
  • 2/9

भूमि इन दिनों अपनी फिल्म डॉली किट्टी और चमकते सितारे की सक्सेस एन्जॉय कर रही हैं जिसमें उन्होंने कोंकणा सेन शर्मा के साथ काम किया है.

रणवीर सिंह
  • 3/9

बात करें चैट शो की तो नेहा ने भूमि से पूछा कि वह एक ऐसे अभिनेता का नाम बताएं जो अगर 'सेक्स उपचार डॉक्टर' बनता तो ज्यादा कामयाब होता? इस पर भूमि ने रणवीर का नाम लिया.

Advertisement
रणवीर सिंह
  • 4/9

भूमि ने कहा, "मुझे लगता है कि उसके पास कुछ कमाल के तरीके होंगे." शो पर भूमि ने रणवीर के बैंड बाजा बारात वाले इंटरव्यू की भी बात की.

रणवीर सिंह
  • 5/9

भूमि ने बताया कि आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म दम लगा के हईशा से डेब्यू करने से पहले वो एक कास्टिंग डायरेक्टर थीं. उन्होंने कहा, "मैं भी ऑडीशन में थी और ये यूट्यूब पर उपलब्ध है."

भूमि पेडनेकर
  • 6/9

उन्होंने कहा, "बहुत मजा आया था यार, उसकी एनर्जी कमाल की है, मैं तो इंप्रेस हो गई थी. मैं उससे इतनी ज्यादा प्रभावित हुई थी कि सोच रही थी कि हे भगवान ये क्या कमाल का एक्टर है और क्या कमाल की ऊर्जा है."

भूमि पेडनेकर
  • 7/9

भूमि ने बताया कि जैसी उनकी यश राज फिल्म्स के डायरेक्टर शानू से बात हुई है. वो बताती हैं कि रणवीर वास्तव में वैसा ही है जैसा वो आपको नजर आता है.

भूमि पेडनेकर
  • 8/9

बात करें भूमि पेडनेकर के वर्क फ्रंट की तो वो जल्द ही जी अशोक की हॉरर थ्रिलर फिल्म दुर्गावती में काम करती नजर आएंगी. कहा जा रहा है कि ये फिल्म एक तेलुगू फिल्म की रीमेक होगी.

रणवीर सिंह
  • 9/9

Image Source: Instagram

Advertisement
Advertisement
Advertisement