बीते कुछ सालों में दक्षिण भारतीय सिनेमा ने तेजी से ग्रोथ की है अब ऐसा लगता है कि वह हिंदी सिनेमा के समानांतर आकर खड़ा हो गया है. साउथ ने कई मेगा बजट, कॉन्टेंट रिच और सुपरहिट फिल्में देश को दी हैं जिन्होंने न सिर्फ उत्तर भारत बल्कि विश्व भर में अपना जादू दिखाया है. साल 2020 जहां हिंदी सिनेमा के लिए बुरा साबित हुआ वहीं दक्षिण भारतीय सिनेमा ने भी मुश्किलों का सामना किया. लेकिन अब साल 2021 में ऐसी कई बड़ी साउथ की फिल्में रिलीज होने जा रही हैं जिनका फैन्स को बेसब्री से इंतजार है. तो चलिए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में.
RRR
ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म बाहुबली का निर्देशन कर चुके डायरेक्टर एस.एस.राजामौली के निर्देशन में बन रही फिल्म RRR इसके ऐलान के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई है. 350 करोड़ के बजट में बन रही इस फिल्म में जूनियर NTR, राम चरण, अजय देवगन और आलिया भट्ट अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.
KGF: Chapter 2
इस फिल्म का पहला पार्ट जबरदस्त हिट हुआ था और लंबे वक्त से फैन्स को केजीएफ-2 का इंतजार था. तकरीबन 100 करोड़ रुपये के बजट में बन रही इस फिल्म की कहानी वहीं से शुरू होगी जहां पहले पार्ट की कहानी खत्म हुई थी. यश एक बार फिर से रॉकी के किरदार में नजर आएंगे और इस बार संजय दत्त अधीरा के किरदार में नजर आएंगे.
Radhe Shyam
राधा कृष्ण कुमार के निर्देशन में बन रही फिल्म राधे श्याम में प्रभास विक्रमादित्य का किरदार निभाते नजर आएंगे और पूजा हेगड़े प्रेरणा के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म के पोस्टर्स काफी पहले रिलीज किए जा चुके हैं और अब फैन्स को इस फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है.
Pushpa
सुकुमार के निर्देशन में बन रही फिल्म पुष्पा भी इस साल रिलीज होने जा रहे साउथ के कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स में से एक है. फिल्म में अल्लू अर्जुन लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे. अल्लू फिल्म में पुष्पा राज का किरदार निभाते नजर आएंगे और उनके अलावा फिल्म में विजय सेतुपति व रश्मिका मंदाना भी अहम किरदार निभा रही हैं.
Marakkar
दिग्गज फिल्ममेकर प्रियदर्शन के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का बजट भी 100 करोड़ रुपये है. फिल्म में मोहनलाल, कीर्ति सुरेश और सुनील शेट्टी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म का पोस्टर पहले ही रिलीज किया जा चुका है.
The Priest
जॉफिन टी. चाको इस फिल्म के जरिए अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करने जा रहे हैं. साउथ स्टार ममूटी इस फिल्म में लीड रोल प्ले कर रहे हैं. फिल्म की कहानी के बारे में खास खुलासा अब तक नहीं किया गया है लेकिन ये फिल्म इसके पोस्टर के चलते काफी चर्चा में है.
Pogaru
जबरदस्त एक्शन से लबरेज नंदा किशोर निर्देशित ये फिल्म साल 2019 में रिलीज होनी थी. हालांकि तमाम कारणों से फिल्म की रिलीज डेट टलती रही है. ध्रुव सरजा स्टारर इस फिल्म का बजट 25 करोड़ रुपये है.
Pitta Kathalu
पिट्टा कठालू नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही पहली तेलुगू फिल्म है. ये फिल्म दरअसल 4 छोटी कहानियों का समिश्रण होगी.