बिग बॉस सीजन 14 में फिनाले को और ज्यादा रोमांचक बनाने के लिए चैलेंजर्स आने वाले हैं. इन चैलेंजर्स में बिग बॉस 11 में बेहतरीन गेम दिखा चुकीं अर्शी खान भी आने वाली हैं.
अर्शी खान का बिग बॉस में सफर इतना जबरदस्त रहा था कि फैन्स आज भी उन्हें और उनके अंदाज को काफी मिस करते हैं. वैसे भी क्योंकि सीजन 14 को बोरिंग का तमगा मिल चुका है, उसे देखते हुए अर्शी की एंट्री सभी को खुश कर रही है.
अब अर्शी खान का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो चुका है. बिग बॉस में एंट्री लेने से पहले अर्शी सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव हो गई हैं. वे लगातार कुछ ना कुछ पोस्ट कर फैन्स को एंटरटेन कर रही हैं.
बिग बॉस में एंट्री लेने से पहले अर्शी ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया है. अब वैसे तो ये टेस्ट करवाने में सभी की दिल की धड़कने बढ़ जाती हैं, लेकिन अर्शी ने इसे भी एक मजेदार प्रक्रिया बना दिया है.
वायरल वीडियो में अर्शी नर्स संग मस्ती कर रही हैं. वे नर्स को कह रही हैं कि उन्होंने करेला खा रखा है, ऐसे में कही टेस्ट में कोई दूसरा वायरस तो नहीं दिखाई दे जाएगा. अर्शी का ये सवाल सभी को हंसने पर मजबूर कर रहा है.
Hahahaaa ohhhh I love karela 😆🤣 😆 @BiggBoss @ColorsTV @justvoot #BiggBoss #BB14 #AbhinavShukla #BiggBoss2020 #BiggBoss14 #RubinaDialik #RahulVadiya #NikkiTamboli #JasminBhasin I am coming! pic.twitter.com/WRnYaN13Iv
— Arshi Khan (@Arshikofficial_) December 4, 2020
अब जितना मजेदार अर्शी का ये सवाल है, उतना ही फनी उस नर्स का जवाब भी है जिन्होंने बेहतरीन हाजिरजवाबी का नमूना पेश कर दिया है. अर्शी के सवाल पर नर्स ने कहा है- कम से कम चीनी तो नहीं होगा, कुछ हिंदुस्तानी ही निकलेगा.