scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

कौन हैं यूट्यूबर CarryMinati, बिग बॉस में एंट्री को लेकर ज‍िसकी हो रही चर्चा

कैरीमिनाती उर्फ अजय नागर
  • 1/10

सोशल मीडिया सेंसेशन यूट्यूबर कैरीमिनाती उर्फ अजय नागर के इस बार बिग बॉस का हिस्सा बनने की खबरें आ रही थीं. जिसके बाद कैरीमिनाती काफी ज्यादा चर्चा में आ गए. हालांकि बुधवार को कैरी ने खुद ही ट्वीट करके साफ कर दिया कि वह बिग बॉस का हिस्सा नहीं बनने जा रहे हैं. यूं तो कैरीमिनाती की फैनफॉलोइंग बहुत लंबी चौड़ी है लेकिन फिर भी जो लोग यूट्यूब या बाकी माध्यमों के जरिए उनसे नहीं जुड़े हैं और उन्हें नहीं जानते हैं. उनके लिए हम आपको बताने जा रहे हैं कौन हैं कैरीमिनाती और उनके इतना पॉपुलर होने की वजह क्या है.

कैरीमिनाती उर्फ अजय नागर
  • 2/10

बिग बॉस सीजन 14 के 14 कंटेस्टेंट्स में से एक कैरीमिनाती पेशे से एक यूट्यूबर हैं जो यूट्यूब के लिए वीडियो बनाते हैं. कैरी अपने वीडियोज में लोगों और अलग-अलग टॉपिक्स को रोस्ट करते हैं.

कैरीमिनाती उर्फ अजय नागर
  • 3/10

कैरी अपने वीडियो और कंटेंट के लिए तो पॉपुलर हैं ही, साथ ही बीते दिनों जब यूट्यूब बनाम टिक टॉक शुरू हो गया था तब वह काफी ज्यादा चर्चा में रहे थे.

Advertisement
कैरीमिनाती उर्फ अजय नागर
  • 4/10

हुआ कुछ यूं कि कैरीमिनाती ने टिक टॉक बनाने वालों के खिलाफ एक वीडियो बनाया. यूं तो वो इस तरह के वीडियो पहले भी कई बार बना चुके थे लेकिन इस बार कैरी का ये वीडियो यूट्यूब ने खुद हटा दिया.

कैरीमिनाती उर्फ अजय नागर
  • 5/10

उन्होंने अपने इस वीडियो में टिकटॉक स्टार आमिर सिद्दीकी को रोस्ट किया था. वीडियो का टाइटल था Youtube vs Tiktok: The End. इस वीडियो ने कई रेकॉर्ड्स तोड़ दिए थे.

कैरीमिनाती उर्फ अजय नागर
  • 6/10

कैरीमिनाती का ये वीडियो भारत का सबसे अधिक लाइक किए जाने वाला वीडियो भी बन गया था. हालांकि जब कैरीमिनाती का ये वीडियो हटा दिया गया तो कैरीमिनाती के फैन्स ने ट्विटर पर मिशन छेड़ दिया.

कैरीमिनाती उर्फ अजय नागर
  • 7/10

कैरीमिनाती के फैन्स ने फोन से टिक टॉक को न सिर्फ अनइंस्टॉल करना शुरू कर दिया बल्कि लोगों ने प्ले स्टोर पर इसे खराब से खराब रेटिंग देना और निगेटिव कमेंट्स छोड़ना शुरू कर दिया.

कैरीमिनाती उर्फ अजय नागर
  • 8/10

लिहाजा टिक टॉक की रेटिंग बुरी तरह प्रभावित हुई. बची हुई कसर चाइना के साथ भारत के बिगड़ते संबंधों ने खत्म कर दी.

कैरीमिनाती उर्फ अजय नागर
  • 9/10

बता दें कि बुधवार को कैरीमिनाती ने ट्वीट किया- मैं बिग बॉस में नहीं जा रहा हूं. हर चीज जो आप पढ़ते हैं उस पर यकीन मत कर लिया करिए.

Advertisement
कैरीमिनाती उर्फ अजय नागर
  • 10/10

[Image Source: Instagram]

Advertisement
Advertisement