scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

बिग बॉस: जनता के वोटों ने किया सुरक्षित, फिर भी घर से बाहर हुए राहुल वैद्य

सलमान खान
  • 1/8

देश के सबसे बड़े रियलिटी शो में फिर सीन पलट गया है. बिग बॉस वीकेंड का वार में सलमान खान ने राहुल वैद्य को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. सलमान इतना ज्यादा नाराज दिखे हैं कि वे कह रहे हैं कि आज से पहले ऐसा कभी नहीं हुआ.

राहुल वैद्य
  • 2/8

अब मालूम हो कि राहुल वैद्य को कम वोटों की वजह से बाहर का रास्ता नहीं दिखाया गया है. बल्कि सिंगर ने खुद ही ये फैसला लिया है. उन्होंने खुद ही इतने अहम पड़ाव पर शो को छोड़ दिया है.

राहुल वैद्य
  • 3/8

राहुल की माने तो वे होम सिक महसूस कर रहे थे. वे अपने परिवार को बहुत ज्यादा मिस करने लगे थे. उन्हें इतना ज्यादा अकेलापन महसूस हो रहा था कि शो के लिए उनका जज्बा खत्म हो चुका था.

Advertisement
राहुल वैद्य
  • 4/8

सिर्फ यहीं नहीं राहुल यहां तक कह गए कि इस घर में कोई भी उनका खास दोस्त नहीं बन पाया. कोई भी ऐसा यार नहीं मिला जिसके साथ वे अपने दिल की बात कर पाते.

सलमान खान
  • 5/8

अब राहुल तो सलमान खान के सामने अपना दुखड़ा रो रहे थे, लेकिन एक्टर तो थोड़े नाराज नजर आए. उन्होंने राहुल की बात सुनी जरूर, लेकिन उन्हें शो का कॉन्ट्रैक्ट भी याद दिलाया. सलमान ने बताया कि वे एक बार जब इस शो में आ जाएंगे, फिर अपनी मर्जी से नहीं छोड़ सकते.
 

राहुल वैद्य
  • 6/8

राहुल सलमान खान और मेकर्स से माफी मांगते रहे. उन्होंने बार-बार यही कहा कि वे अपने फैन्स का दिल तोड़ रहे हैं, लेकिन इस समय उन्हें इस घर में नहीं रुकना.

राहुल वैद्य
  • 7/8

वैसे इसके बाद सलमान खान ने भी हैरान कर देने वाली बात बताई. सलमान ने कहा कि राहुल को कम वोट्स नहीं मिले हैं. बल्कि वे तो इस हफ्ते सेफ होने वाले थे. रुबीना और जैस्मिन में से किसी को एविक्ट होना पड़ता.

राहुल वैद्य
  • 8/8

लेकिन क्योंकि राहुल ने खेल के प्रति कम इंटरेस्ट दिखाया, इस वजह से सलमान के कहने पर ही बाहर जाने का द्वार खोल दिया गया और राहुल वैद्य को बेघर कर दिया गया.

(INSTAGRAM)

Advertisement
Advertisement