scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

बिग बॉस 14: घर में एंट्री लेंगी सपना भाभी, ब्री ग्रेड फिल्मों में मचाया है धमाल

सपना भाभी
  • 1/7

बिग बॉस में पहली बार पोर्न इंडस्ट्री से जिस एक्ट्रेस ने एंट्री ली थी वो थीं सनी लियोनी. अब एक और एडल्ट शो स्टार बिग बॉस के घर में दाखिल होने जा रही हैं. और वो हैं इरोटिक वेब सीरीज की एक्ट्रेस सपना भाभी. 
 

सपना भाभी
  • 2/7

विवादों में रहने वालीं सॉफ्ट पोर्न स्टार सपना सप्पू को उनके शो सपना भाभी के लिए जाना जाता है. खबर है कि बिग बॉस के आने वाले हफ्तों में सपना वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में शो में एंट्री लेने वाली हैं. 
 

सपना भाभी
  • 3/7

सपना ने अपने करियर की शुरुआत साल 1998 में सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती संग फिल्म गुंडा से बतौर हीरोइन डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने बी ग्रेड फिल्में करनी शुरू कर दी थीं. पिछले 20 सालों में सपना ने 200 हिंदी, भोजपुरी और गुजराती फिल्मों में काम किया है. 
 

Advertisement
सपना भाभी
  • 4/7

कुछ सालों पहले शादी करने के बाद उन्होंने अपने एक्टिंग करियर को अलविदा कह दिया था और गुजरात में शिफ्ट हो गई थीं. हाल ही में उन्होंने अपने इरोटिक वेब शो से कमबैक किया है. 
 

सपना भाभी
  • 5/7

सपना की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वे एक सिंगल मां हैं, जो अपने पति से अलगाव के बाद अपने बच्चे को अकेले पाल रही हैं. उन्होंने पति से अलग होने के बाद मुंबई में वापसी की और सेमी पोर्न वेब शोज में काम करना शुरू किया. 
 

सपना भाभी
  • 6/7

सपना इस समय अपने बेटे टाइगर की परवरिश कर रही हैं और उसकी कस्टडी लेने के लिए पति से कानूनी लडाई भी लड़ रही हैं. सपना अपने बोल्ड रोल्स के बारे में खुलकर बात करने के लिए जानी जाती हैं और वे अपने रोल्स के लिए किए कोम्प्रोमाईज को लेकर भी बेबाकी से बात करती हैं. 
 

सपना भाभी
  • 7/7

उन्होंने अपने पति, प्रेमी और प्रोड्यूसर संग प्यार में होनी की बातों के बारे में भी खुलकर बताया है. उनके सबसे पॉपुलर वेब शो सपना भाभी के चार सीजन आ चुके हैं . इसके अलावा उन्होंने तांक झांक, लव लस्ट ड्रामा और सपना के अंगूर में भी काम किया है. 

Advertisement
Advertisement